Advertisement
पटना सिटी : पथराव और हंगामा मामले में पुलिस ने दर्ज कीं दो प्राथमिकियां
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पीरवैस के पास सोमवार चार नवंबर की देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई हिंसक झड़प हुए पथराव व रोड़ेबाजी की घटना में पुलिस ने तीन प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में अपर थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार व सअनि पंकज […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पीरवैस के पास सोमवार चार नवंबर की देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई हिंसक झड़प हुए पथराव व रोड़ेबाजी की घटना में पुलिस ने तीन प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में अपर थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार व सअनि पंकज कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जबकि हंगामे के दौरान हिरासत में लिये गये चार लोगों को छोड़ने के लिए सड़क जाम करने के मामले में थानाध्यक्ष ने खुद प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस की ओर से दर्ज की गयी प्राथमिकी में 25 लोगों को नामजद किया गया है. जबकि 600 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट कर अफवाह फैलाने व ट्वीट करने के मामले में आलमगंज व खाजेकलां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खाजेकलां थाना में खाजेकलां सेनानी ग्रुप के एक सदस्य की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मोबाइल धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि आलमगंज में एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. बुधवार को भी नगर पुलिस अधीक्षक थाना में डटे रहे. इसके लिए तैनात किये गये पुलिसकर्मियों की तैनाती एक दर्जन जगहों पर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement