Advertisement
पटना : कल से खुल जायेंगे विवि और कॉलेज
पटना : पटना विश्वविद्यालय समेत तमाम विवि व उनके कॉलेज मंगलवार से खुल जायेंगे. पीयू में तथा वैसे विवि जहां सत्र समय पर चल रहे हैं, वहां कॉलेज खुलते ही छात्रों के इंटर्नल एग्जाम शुरू हो जायेंगे. दिसंबर में फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनी है. सिलेबस पूरा करने को लेकर काफी कम […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय समेत तमाम विवि व उनके कॉलेज मंगलवार से खुल जायेंगे. पीयू में तथा वैसे विवि जहां सत्र समय पर चल रहे हैं, वहां कॉलेज खुलते ही छात्रों के इंटर्नल एग्जाम शुरू हो जायेंगे.
दिसंबर में फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनी है. सिलेबस पूरा करने को लेकर काफी कम समय बचा होने को देखते हुए कक्षाएं जोर-शोर से आयोजित किये जाने की संभावना है. छुट्टी के बाद सभी हॉस्टल भी खुलने की उम्मीद है. एकेडमिक गतिविधियां भी बढ़ायी जायेंगी. पहले हफ्ते में उपस्थिति कम हो सकती है, लेकिन वीकेंड आते-आते सभी त्योहार मनाकर अपने घरों से लौट चुके होंगे और क्लास आयेंगे. वहीं जहां सिलेबस पीछे हैं उसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था भी जरूरत पड़ने पर की जायेगी. इसके लिए स्पेशल क्लास हो सकते हैं.
पीपीयू में नामांकन प्रक्रिया में आयेगी तेजी : उधर, कॉलेज खुलते ही पीपीयू में नामांकन प्रक्रिया में तेजी आयेगी. जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है और अब तक नामांकन से वंचित हैं, वे कॉलेज खुलते ही खाली सीटों पर नामांकन ले सेकेंगे. इसके अतिरिक्त पाटलिपुत्र विवि में यूजी (वोकेशनल) और पीजी (वोकेशनल) तथा एमएड में अब 15 नवंबर तक नामांकन ले सकेंगेे. वैसे छात्र जो अभी तक यूजी और पीजी वोकेशनल कोर्स में पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे समुचित शुल्क जमा कर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर आॅनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.
उसके बाद वेबसाइट से ओपेन आॅफर लेटर डाउनलोड करके संबंधित महाविद्यालय में नामांकन निर्धारित अवधि में ले सकते हैं. कॉलेज के प्रधानाचार्यों को भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिया है कि वोकेशनल में वैसे छात्र-छात्राओं को जिन्होंने यूजीसीइटी और पीजीसीइटी की परीक्षा में भाग लिया था और किन्हीं कारणों से नामांकन नहीं लिया था, अगर वे ओपेन आॅफर लेटर प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें नामांकन में प्राथमिकता दी जाये. सीटों की उपलब्धता का ब्योरा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement