10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : व्यवस्था नहीं संभल रही है तो इस्तीफा दे सरकार : जगदानंद

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने मंगलवार को कहा कि जब सिस्टम पर नियंत्रण नहीं है तो सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. राजद नेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पटना के जल जमाव के संदर्भ में राज्य सरकार गलतबयानी कर रही है. सरकार लोगों को गुमराह कर […]

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने मंगलवार को कहा कि जब सिस्टम पर नियंत्रण नहीं है तो सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. राजद नेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पटना के जल जमाव के संदर्भ में राज्य सरकार गलतबयानी कर रही है.
सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि पटना में गंगा और पुनपुन का पानी नहीं आया था. ये वर्षा का पानी था. ऐसा भी नहीं कि बारिश ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये हों. इसके बाद भी शहर में कैसे पानी भर गया. जल जमाव की समस्या व्यवस्था की असफलता है. उन्होंने बताया कि 1975 में पटना में गंगा, पुनपुन और सोन नदी में भी बाढ़ आती थी. तत्कालीन सरकार ने तटबंध बनाकर उसी समय बाढ़ से सुरक्षित कर दिया था.
इसकी वजह से पटना के भौगोलिक स्वरूप कटोरानुमा हो चुका है. लिहाजा वहां से बारिश का पानी पंप सेट से ही निकाला जा सकता था. जरूरत पड़ी तो न पंप सेट चले और न ही संप. इसके लिए दोषी सरकारी एजेंसियां हैं. इसके लिए राज्य सरकार को माफ नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने हैरत व्यक्त की कि पटना के जल भराव की तुलना मुंबई से की जा रही है. जबकि दोनों के भौगोलिक एरिया में जमीन-आसमान का अंतर है. मुंबई में जल जमाव का पानी गुरुत्व के सहारे निकलता है जबकि पटना में पानी पंप से खींचना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बेशक मुख्यमंत्री राज्य के खजाने से राहत देकर अपनी वाहवाही लूट लें,लेकिन सच्चाई यही है कि उनकी सरकार ने संवेदनहीनता का परिचय दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें