फुलवारीशरीफ : बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया , जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना फुलवारी -नौबतपुर मार्ग पर बग्घा टोला के पास एनएच -98 पर घटी.
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण हंगामा करने लग,े जिससे वहां कुछ समय के लिए अफरा- तफरी की स्थिति हो गयी . घटना की जानकारी मिलते ही जानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान नौबतपुर थाने क्षेत्र के गोवाय गांव के निवासी धनंजय कुमार (35 वर्ष) के रूप में की गयी.
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि धनंजय कुमार पटना स्थित मोटरसाइकिल शो रूम से वापस घर लौट रहा था कि बग्घा टोला के पास दोपहर के समय नौबतपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर उसे कुचल दिया.
बस के धक्के से गयी जान
दुल्हिनबाजार : शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे कासिमचक गांव के समीप सिटी राइड बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
जख्मी युवक का सिर में काफी गहरी चोट लगी थी. युवक मंझौली चकिया का सुदर्शन प्रसाद का 26 वर्षीय बेटा रति कुमार बताया जाता है. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.