33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मुख्यमंत्री नीतीश ने किया नामांकन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. नामांकन का पर्चा लेकर पार्टी विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी नयी दिल्ली स्थित चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े के समक्ष पहुंचे. जंतर-मंतर स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में नीतीश कुमार के नामांकन का […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. नामांकन का पर्चा लेकर पार्टी विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी नयी दिल्ली स्थित चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े के समक्ष पहुंचे. जंतर-मंतर स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में नीतीश कुमार के नामांकन का पत्र चार सेटों में चुनाव अधिकारी को सौंप दिया गया.

सूत्रों के मुताबिक 30 अक्तूबर को नयी दिल्ली के मावलंकर हाल में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. इस बैठक में नीतीश कुमार के दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की आधिकारिक तौर पर घोषणा की जायेगी. पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ नवीन आर्या ने बताया कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन था.

शनिवार को नामांकन पत्र की जांच की जायेगी. रविवार का दिन नाम वापसी के लिए तय है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की विधिवत घोषणा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगी. इसकी बैठक 19 एवं 20 अक्तूबर को राजगीर में होनी थी, जिसे विधानसभा उप-चुनाव के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है. अब राष्ट्रीय परिषद की बैठक 30 अक्तूबर को दिल्ली में होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें