पटना : सृजन घोटाले मामले में फरार भागलपुर के तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार की पत्नी इंदु गुप्ता की पटना की करोड़ों की चल-अचल संपत्ति को सीबीआई ने गुरुवार को कुर्क कर लिया. घोटाले में अरुण कुमार फिलहाल जेल में हैं.
Advertisement
भागलपुर के पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी की पत्नी की संपत्ति को सीबीआइ ने किया कुर्क
पटना : सृजन घोटाले मामले में फरार भागलपुर के तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार की पत्नी इंदु गुप्ता की पटना की करोड़ों की चल-अचल संपत्ति को सीबीआई ने गुरुवार को कुर्क कर लिया. घोटाले में अरुण कुमार फिलहाल जेल में हैं. लेकिन इंदु गुप्ता फरार हैं. जानकारी के अनुसार , टीम में शामिल सीबीआइ […]
लेकिन इंदु गुप्ता फरार हैं. जानकारी के अनुसार , टीम में शामिल सीबीआइ के इंस्पेक्टर मकसूद अशरफी, शशिशेखर चौधरी व सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह की टीम ने इंदु गुप्ता के पटना के तमाम संपत्ति को कुर्क किया.
टीम सबसे पहले श्रीकृष्णापुरी थाने के समीप स्थित इंदु गुप्ता के श्री भगवान कुंज अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट पर पहुंची और कुर्क करने की कार्रवाई करते हुए सील कर दिया. इसके बाद सीबीआइ ने शास्त्रीनगर थाना इलाके के आदर्श कॉलोनी में स्थित करीब 85 लाख रुपये कीमत की जमीन को भी अस्थायी तौर पर कुर्क कर लिया. इधर, सीबीआइ को यह भी जानकारी मिली है कि बाकरगंज के डुंडा शाही कॉम्पलेक्स में भी इंदु गुप्ता की दो दुकानें हैं.
दोनों ही दुकानों की कीमत लाखों में है. लेकिन एक दुकान को उपहार में मिलने की जानकारी दी गयी है. बताया जाता है कि सृजन घोटाले का मामला दर्ज होने के बाद जांच में सीबीआइ को यह जानकारी मिली थी कि अरुण कुमार की पत्नी इंदु गुप्ता के खाते में सृजन का करोड़ों रुपया आया था.
इसके बाद इंदु गुप्ता को उपस्थित होने के लिए सीबीआइ की ओर से नोटिस दिया गया था. लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई थी और फिर सीबीआइ ने कोर्ट से इश्तेहार हासिल कर उनके फ्लैट में चस्पा कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद इंदु गुप्ता अभी तक हाजिर नहीं हुई हैं. इसके बाद अदालत से सीबीआइ ने इंदु गुप्ता की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश प्राप्त कर लिया और गुरुवार को कार्रवाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement