10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत की बारिश : आपदा विभाग तैयार, कंट्रोल रूम को 24 घंटे काम करने का निर्देश

पटना : आपदा विभाग ने शुक्रवार को राज्यभर के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैयार की है. वहीं, कंट्रोल रूम और टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिसपर फोन कर कभी भी लोग मदद मांग सकते हैं. विभाग ने पटना के विभिन्न क्षेत्रों के लिए एनडीआरएफ के साथ अधिकारियों को […]

पटना : आपदा विभाग ने शुक्रवार को राज्यभर के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैयार की है. वहीं, कंट्रोल रूम और टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिसपर फोन कर कभी भी लोग मदद मांग सकते हैं. विभाग ने पटना के विभिन्न क्षेत्रों के लिए एनडीआरएफ के साथ अधिकारियों को भी लगाया है.

टीम में शामिल सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उनके नंबर पर कहीं से शिकायत आये, तो उस शिकायत का तुरंत निष्पादन करे. विभाग की आेर से गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद से 11 जिलों में 203 सामुदायिक रसोई, 1047 नाव और 14 से अधिक एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के लिए काम कर रही है.
आपदा विभाग का कंट्रोल रूम का नंबर
राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष 0612-2294204, 2294205 और जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810, टॉल फ्री नंबर नगर निगम 18003456644 जारी किया है. इन नंबरों पर राज्य भर से लोग आपदा की स्थिति में मदद ले सकते हैं. विभाग ने सभी जिलों में रिस्पांस टीम डीएम के स्तर पर तैनात कर दी है.
11 जिलों में तैयारी
पटना : रसोई एक, नाव 68 और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ एक-एक.
बक्सर : 43 नाव और एनडीआरएफ एक,
भोजपुर : सामुदायिक रसोई आठ,, नाव 170 और एनडीआरएफ एक.
भागलपुर : सामुदायिक रसाेई 12, नाव 137 और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ एक-एक.
खगड़िया : सामुदायिक रसोई 40, नाव 85 और एसडीआरएफ एक.
समस्तीपुर : सामुदायिक रसोई 20, नाव 94 और एसडीआरएफ एक.
लखीसराय : नाव 17
बेगूसराय : रसोई सात, नाव 186 और एनडीआरएफ एक.
मुंगेर : रसोई छह, नाव 73 और एनडीआरएफ एक.
कटिहार : रसोई 107, नाव 78.
सारण : रसोई दो, नाव 96 और एनडीआरएफ एक.
अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में होगी भारी बारिश, 15 जिलों में रेड अलर्ट
पटना. पूरे राज्य में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका जारी की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून सक्रिय है. इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है.
वहीं, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी के उत्तरी पूर्वी व झारखंड के कुछ भाग में भी बना हुआ है. इसका असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि ऐसी स्थिति में अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
जबकि 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ बाकी सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूरे राज्य में 52 एमएम औसत बारिश शनिवार की शाम तक रिकॉर्ड की गयी है.
इन जिलों में है रेड व ऑरेज अलर्ट
राज्य के 15 जिलों में 21 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की आशंका है. इनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली, भोजपुर व सारण हैं. इन जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश) की चेतावनी जारी की है.
इसके अलावा 11 जिलों में ऑरेज अलर्ट (अधिक भारी बारिश) यानी 12 से 20 सेंटीमीटर की संभावना व्यक्त की गयी है. इनमें पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, पटना, सीवान, बेगूसराय, बक्सर, जमुई, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और मुंगेर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें