पटना सिटी : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शनिवार को सड़क व नाला लबालब होकर एक समान हो गये हैं. स्थिति यह थी कि निचले मोहल्लों में सड़कों का पानी घरों में आ गया. वहीं, महावीर घाट के पास गर्वमेंट प्रेस की दीवार पूरब की तरफ गिर गयी, जबकि बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया.
Advertisement
सड़क व नाला लबालब, कहीं गिरी दीवार, तो कहीं पोल
पटना सिटी : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शनिवार को सड़क व नाला लबालब होकर एक समान हो गये हैं. स्थिति यह थी कि निचले मोहल्लों में सड़कों का पानी घरों में आ गया. वहीं, महावीर घाट के पास गर्वमेंट प्रेस की दीवार पूरब की तरफ गिर गयी, जबकि बिजली का पोल […]
यह स्थिति वार्ड नंबर 47 के बहादुरपुर 13 बी, बहादुरपुर मुसहरी, श्याम मंदिर रोड, कस्तूचरबा नगर, बाजार समिति परिसर , बाजार समिति पंचवंटी नगर, रामकृष्ण कॉलोनी, वाचस्पति नगर, संदलपुर गांव, शिव शक्ति नगर, शनिचरा, गुलजारबाग दादर मंडी रोड, हाट, मीना बाजार, महाराजगंज, मारूफगंज, मंगल अखाड़ा, मालसलामी, महादेव स्थान के पास प्रिंस सिटी के समीप बेगमपुर, बेगमपुर में रघुनाथ हाइस्कूल परिसर, बेना शाह की बाग, नखास पिंड व आदर्श कॉलोनी समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों की है. सबसे भयावह स्थिति यह है कि सैदपुर नहर से लेकर गायघाट आने वाले मार्ग में जलजमाव की वजह से सड़क व नहर का फर्क मिट गया है.
नतीजतन संभावित खतरे को देख लोग घरों से नहीं निकल पाये. अशोक राजपथ पर मच्छरहट्टा के समीप भी एक पुराने मकान का थोड़ा छज्जा टूट कर गिरा था. एक दर्जन से अधिक ऐसे मोहल्ले हैं, जहां जलजमाव है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों की पीड़ा है कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है. बेगमपुर प्रिंस सिटी के समीप में लगभग दस फुट सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे जमा पानी निकल रहा था. मूसलाधार बारिश की वजह से जलमग्न हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को ओपीडी में आये मरीजों का उपचार नहीं हो सका.
दरअसल मामला यह है कि बीते शुक्रवार की रात से लगातार हो रही बारिश के कारण अस्पताल के मेडिसिन, इमरजेंसी, शिशु रोग विभाग, अधीक्षक व उपाधीक्षक कार्यालय समेत अन्य जगहों पर पानी जमा हो गया है. . इमरजेंसी आने वाले मार्ग में भी ठेहुना भर पानी जमा होने से आवाजाही का मार्ग भी बंद हो गया है.
नर्सें ठेले पर बैठ पहुंचीं एनएमसीएच
एनएमसीएच के गायनी, सर्जरी व आॅर्थो समेत अन्य वार्डों में ड्यूटी पर जाने के लिए नर्सों ने ठेले का सहारा लिया और ठेला पर बैठ कर अस्पताल के वार्ड में पहुंची. इतना ही नहीं लबालब पानी में मरीजों को ट्राली से शिफ्ट किया गया.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि मेडिसिन व सर्जरी आइसीयू के लगभग डेढ़ दर्जन मरीजों को पीएमसीएच रेफर किया गया है, जबकि मेडिसिन व इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को अस्पताल के ऑडिटोरियम में शिफ्ट कराया गया है.
अधीक्षक ने बताया कि ओटी व इमरजेंसी के भवन में करेंट आने की वजह से शनिवार को होने वाले आॅपरेशन टाल दिये गये हैं. अस्पताल के चारों तरफ पानी जमा होने की स्थिति में मरीज भी नहीं आये और ओपीडी भी नहीं चला.
वार्ड में जलजमाव के बाद बीती रात दो बजे से अस्पताल के अधीक्षक व उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण विभागाध्यक्षों के साथ अस्पताल से पानी निकालने व मरीजों को शिफ्ट करने का कार्य करा रहे हैं. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के संप हाउस के जेनेरेटर से 24 घंटे चार मोटरें चला कर पानी निकासी का कार्य कराया जा रहा है.
समस्या यह है कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश व अस्पताल के पीछे से सैदपुर नहर के गुजरने से नहर का पानी भी अस्पताल परिसर में आ जा रहा है. कुछ इसी तरह की स्थिति संक्रामक रोग अस्पताल व नशा मुक्ति केंद्र, टीवीडीसी, आरएमआरआइ समेत अन्य जगहों की है. जलजमाव की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.
नाले में तब्दील हुईं दुल्हिन बाजार की गलियां
दुल्हिनबाजार. दुल्हिनबाजार की गलियां जलनिकासी के अभाव में नाले में तब्दील हो चुकी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सबसे अधिक समस्या दुल्हिनबाजार स्थित पुरानी थाना गली व प्राथमिक विद्यालय की ओर जानेवाली गली में है.
बारिश का पानी जमा होने के कारण अब इन गलियों से गुजरना मुश्किल हो गया है. वार्ड संख्या 10 के ज्योति कुमार ने बताया कि नाली का निर्माण हो चुका है, लेकिन नाली का निकास 14 नंबर वार्ड से होकर जाती है. जब तक 14 नंबर वार्ड में नाली निर्माण नहीं होगा जलजमाव की समस्या बनी रहेगी.
पावर सबस्टेशन में जमा हुआ पानी
पटना सिटी. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल से जुड़े मीना बाजार पावर सब स्टेशन के अंदर ठेहुना भर पानी जमा हो जाने से बीते शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे से पांच पावर ट्रांसफाॅर्मरों की बिजली बाधित है. नतीजतन लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि लगभग 18 से 19 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की स्थिति में पांच दर्जन से अधिक मोहल्ले अंधेरे में डूब गये.
सबस्टेशन से जुड़े चौक, पश्चिम दरवाजा, महाराजगंज, वेस्ट व सिटी फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित है. हालांकि, कार्यपालक अभियंता पुष्कर कुमार, सहायक विद्युत अभियंता सतीश कुमार, कनीय अभियंता विनय कुमार व विनोद कुमार समेत अन्य मेकैनिकल गैंग सबस्टेशन से पानी निकालने के लिए डटे हुए थे.
अधिकारियों ने बताया कि मोटर लगा कर पानी निकासी करायी जा रही है, लेकिन सड़क पर भी लबालब पानी होने की स्थिति में सबस्टेशन से निकाला जा रहा पानी फिर वापस लौट रहा है. कुछ इसी तरह की स्थिति पावर सबस्टेशन एनएमसीएच, गायघाट, मंगल तालाब व अन्य स्टेशनों की थी.
यहां भी तार टूटने व जंफर कटने की वजह से बिजली की आवाजाही का सिलसिला दिन भर कायम रहा. खासतौर पानी संकट झेल रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. दुर्गापूजा को लेकर हो रही तैयारी पर भी इसका असर पड़ा. स्थिति यह थी कि हर एक सबस्टेशन से दिन भर बिजली की आवाजाही होती रही.
बंद हुआ लेजर शो, कंट्रोल रूम में आया पानी
पटना सिटी. मूसलाधार बारिश की वजह से जलमग्न हुए मंगल तालाब परिसर में लेजर शो के कंट्रोल रूम में भी पानी आ गया है. पानी के साथ तीन से चार सांप भी कंट्रोल रूम में आ गये.
इससे अफरा-तफरी मच गयी. लेजर शो के संचालक सह निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे बारिश का पानी कंट्रोल रूम में आ गया. कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए शो की मशीन को बाहर निकाल लिया, लेकिन तालाब में लगे साउंड बाक्स के बेस डूब गये हैं. इससे लेजर शो बंद करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement