28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बिहार का बाजार सबसे अहम : गोयनका

पटना : महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बिहार का बाजार सबसे अहम है, क्योंकि ऑटोमोबाइल सेक्टर के बाजार में 60% की हिस्सेदारी है. पैसेंजर सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड स्कॉर्पियो है और पूरे देश में होने वाली बिक्री में 20% का योगदान देता है. ये बातें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक […]

पटना : महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बिहार का बाजार सबसे अहम है, क्योंकि ऑटोमोबाइल सेक्टर के बाजार में 60% की हिस्सेदारी है. पैसेंजर सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड स्कॉर्पियो है और पूरे देश में होने वाली बिक्री में 20% का योगदान देता है.
ये बातें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ पवन गोयनका ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में पिक अपन सगमेंट में कंपनी की लगभग 87% की हिस्सेदारी है. ग्रीन मोबिलिटी के तहत कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 1536 से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की बिक्री की है. गाेयनका ने बताया कि आने वाले दिनों में ऑटो मोबाइल सेक्टर मंदी से उबरने की संभावना है.
मंदी का असर सभी ऑटो मोबाइल कंपनियों पर पड़ा है. जहां तक महिंद्रा का सवाल है तो बिहार में 23% की गिरावट रही. लेकिन फेस्टिवल सीजन में काफी सुधार की उम्मीद है. इस बीच सरकार ने बहुत से कदम उठाये हैं, जिनका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. जीएसटी कम होने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ.
उन्होंने बताया कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लेकर आयी है. इसके तहत स्कॉर्पियो पर 65 हजार, मराजो पर 35 हजार और बोलेरो पर 25 हजार रुपये तक की छूट दी जायेगी.
प्रबंध निदेशक ने बताया कि अप्रैल 2020 से बीएस-6 वाहनों के आने से पहले बीएस-4 डीजल वाहन खरीदने का अच्छा मौका है, क्योंकि बीएस-6 के डीजल वाहन में कम-से-कम एक लाख रुपये की कीमत बढ़ेगी. आने वाले दिन में इलेक्ट्रिक कार का बाजार होगा, लेकिन इसमें कम-से-कम पांच साल से अधिक का वक्त लगेगा. यह कार पेट्रोल-डीजल वर्जन की तुलना में महंगा होगा.
उन्होंने कहा कि मंदी के चुनौतीपूर्ण माहौल में महिंद्रा के तीन नये उत्पाद एक्सयूवी 300, अल्तुरास जी-4 और मराजो के लांच से कंपनी को उद्योग के औसत से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें