Advertisement
फुलवारीशरीफ : दरधा नदी में नहाने गये बच्चे की डूबने से मौत
इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम फुलवारीशरीफ : गौरीचक के चंडासी गावं से दरधा नदी में नहाने गये आठ वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गयी. मृतक बालक चंडासी निवासी सुनील राय का पुत्र शिवम कुमार मां-बाप का इकलौता संतान था. सुनील राय का पुत्र शिवम कुमार गांव के अन्य लड़कों के साथ […]
इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम
फुलवारीशरीफ : गौरीचक के चंडासी गावं से दरधा नदी में नहाने गये आठ वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गयी. मृतक बालक चंडासी निवासी सुनील राय का पुत्र शिवम कुमार मां-बाप का इकलौता संतान था. सुनील राय का पुत्र शिवम कुमार गांव के अन्य लड़कों के साथ नदी में नहाने गया था. इस दौरान शिवम नदी में डूबने लगा तो दूसरे बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन जब क लोग उसे बचाते वह नदी में डूब गया था. वहीं दूसरे बच्चे डूबने से बाल-बाल बच गये. बालक के डूबने की घटना की जानकारी मिलते ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद नदी से बालक शिवम की लाश निकाली तो परिजन दहाड़ मार चीत्कार उठे. इकलौते बेटे की लाश देख पिता सुनील राय, मां और अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा. गौरिचक थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नदी में डूबने से किशोर की मौत : मसौढ़ी. गौरीचक थाना के चंडासी गांव स्थित दरधा नदी में डूबने से 11 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से शव को निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. उसकी पहचान चंडासी गांव के सुनील राय का पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गयी.
मृतक शुभम के दादा देवेंद्र राय ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि चंडासी गांव का सुनील राय का पुत्र शुभम कुमार सोमवार की दोपहर दोस्तों के साथ दरधा नदी किनारे खेल रहा था. इसी दौरान शुभम का पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी मे चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement