Advertisement
पटना : नैक की टीम ने किया लॉ कॉलेज का निरीक्षण
प्राचार्य ने कॉलेज के ओवर ऑल डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस को लेकर दिया प्रेजेंटेशन पटना : पटना लॉ कॉलेज में शुक्रवार को नैक की टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने घूमकर कॉलेज का पूरा जायजा लिया. छात्र-छात्राओं से फीडबैक लिया. वहां के इंफास्ट्रक्चर, रूटीन, एक्टिविटी आदि की जानकारी ली. कॉलेज में छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति […]
प्राचार्य ने कॉलेज के ओवर ऑल डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस को लेकर दिया प्रेजेंटेशन
पटना : पटना लॉ कॉलेज में शुक्रवार को नैक की टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने घूमकर कॉलेज का पूरा जायजा लिया. छात्र-छात्राओं से फीडबैक लिया. वहां के इंफास्ट्रक्चर, रूटीन, एक्टिविटी आदि की जानकारी ली. कॉलेज में छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली. इसके अतिरिक्त कॉलेज के द्वारा जो जानकारी एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) में दी गयी थी उसकी जानकारी ली. शताब्दी सभागार, मूट कोर्ट व लाइब्रेरी आदि के बारे में जाना.
प्राचार्य ने दिया टीम के सामने दिया प्रेजेंटेशन
इन सबसे पहले प्राचार्य प्राचार्य प्रो मो. शरीफ ने कॉलेजके संबंध में एक प्रेजेंटेशन नैक टीम के समक्ष दिया जिसमें उन्होंने कॉलेज के ओवर आॅल डेवलपमेंट के बारें विस्तार से नैक टीम को बताया. प्राचार्य ने इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों की संख्या, विगत दिनों हुए कार्यक्रम, रूटीन एक्टीविटी, छात्रों को जाने वाली सुविधाएं और भविष्य में जो योजनाएं उन सबके संबंध में विस्तार से बताया. नैक टीम में दलजीत सिंह, डीके मिश्र, बीआर क्रिस्नय्या शामिल हैं. नैक टीम शनिवार को भी कॉलेज में निरीक्षण को जारी रखेगी. शनिवार को ही टीम लौट जायेगी. शाम को टीम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement