11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : टीचिंग एबिलिटी और गणित रहा टफ

केंद्रों पर जूते तक उतरवा दिये गये, हाफ शर्ट में छात्रों ने दी परीक्षा 400 सीटों के लिए 20 हजार ने दी परीक्षा पटना : चार वर्षीय इंटीग्रेटेड (बीए-बीएससी) बीएड के लिए राज्यस्तरीय कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (सीइटी-बीएड) रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा के लिए पटना में 18 तथा मुजफ्फरपुर में 6 केंद्र बनाये गये थे. […]

केंद्रों पर जूते तक उतरवा दिये गये, हाफ शर्ट में छात्रों ने दी परीक्षा
400 सीटों के लिए 20 हजार ने दी परीक्षा
पटना : चार वर्षीय इंटीग्रेटेड (बीए-बीएससी) बीएड के लिए राज्यस्तरीय कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (सीइटी-बीएड) रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा के लिए पटना में 18 तथा मुजफ्फरपुर में 6 केंद्र बनाये गये थे. कुल 24 केंद्रों पर एक शिफ्ट में परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे. परीक्षा हॉल में जैमर लगा था.
छात्रों को चप्पल पहनकर सेंटर पर बुलाया गया था और जिन छात्रों ने भूलवश जूते पहन लिये थे, उनके जूते उतरवा दिये गये. हॉफ शर्ट नहीं पहने वालों को शर्ट के स्लीव को फोल्ड करवा दिया गया. मोबाइल पर पाबंदी थी. परीक्षा की वीडियोग्राफी हो रही थी. इसके अतिरिक्त छात्रों का आधार कार्ड व फोटो भी मिलाया गया. परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि टीचिंग एबिलिटी व गणित थोड़ा टफ था बाकी प्रश्न सरल थे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई.
बॉयोमेट्रिक एटेंडेंस से लगी हाजिरी : परीक्षा अपने समय सुबह दस बजे शुरू हुई, लेकिन छात्र करीब घंटे भर पहले ही पहुंच गये थे. 9.50 में छात्रों को हॉल में प्रवेश दिया गया. सुबह 9.50बजे के बाद केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. जो लोग देर से पहुंचे, उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. केंद्र पर अभ्यर्थियों का बाॅयोमेट्रिक अटेंडेंस लिया गया. इस निशानका मिलान आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों से लिये जाने वाले उंगली के निशानसे किया जायेगा. मिलान नहीं होने पर रिजल्ट रोक लिया जायेगा. ओएमआर शीट पर कुल 120 प्रश्नों कीपरीक्षा हुई. दो घंटे की परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, जीके-जीएस और स्कूल इंवायरमेंट से जुड़े प्रश्न पूछे गये.जनरल के लिए 45 अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 40 अंक क्वालिफाइंग मार्क्स हैं. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है.
20 को जारी होगा रिजल्ट 23 को होगी काउंसेलिंग
एंट्रेंस का रिजल्ट 20 सितंबर को जारी किया जायेगा, जबकि 23 सितंबर को काउंसेलिंग होगी. 27-28 सितंबर नामांकन की अंतिम तिथि है. 30 सितंबर से क्लास शुरू हो जायेंगे. फिलहाल चार कॉलेजों में इनमें 400 सीटें हैं. काउंसेलिंग के बाद कॉलेजों का एलॉटमेंट किया जायेगा. फिर ऑफर लेटर दिया जायेगा. जिन कॉलेजों के लिए परीक्षा हुई है, बस वे ही नामांकन ले पायेंगे. अगर कोई कॉलेज बिना उक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल नामांकन लेता है तो उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई भी होगी. बीएड सीइटी के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ एसपी सिन्हा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में करीब 20 हजार छात्र शामिल हुए.
पटना. चार वर्षीय बीएड कोर्स परीक्षा का प्रभारी कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने निरीक्षण किया. उनके साथ विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी थे. कुलसचिव ने बताया कि 20 हजार में 17987 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. पटना में 13548 और 4439 मुजफ्फरपुर में परीक्षा में बैठे. उड़दस्ता टीम केंद्रों का दौरा कर रही थी. 6 केंद्रों पर 12 मजिस्ट्रेट आदि परीक्षा केंद्रों की देखरेख कर रहे थे. कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें