10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब नये मानकों के आधार पर घोषित होंगे सूबे में सूखा क्षेत्र

मुख्यमंत्री ने की कृषि और आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलावार रोपनी की स्थिति, वर्षा की स्थिति व वैकल्पिक फसल को लेकर सोमवार को कृषि व आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कृषि विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि अब तक लगभग 19 जिलों […]

मुख्यमंत्री ने की कृषि और आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलावार रोपनी की स्थिति, वर्षा की स्थिति व वैकल्पिक फसल को लेकर सोमवार को कृषि व आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कृषि विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि अब तक लगभग 19 जिलों में 30 फीसदी से कम बारिश हुई है.
इसके अलावा बताया गया कि राज्य के 14 ऐसे जिले हैं, जहां 50 फीसदी से कम रोपनी हुई है. 14 जिलों के 102 प्रखंडों के 654 पंचायतों में रोपनी का आंकड़ा काफी खराब है. जानकारी के अनुसार इनमें ऐसे 13 पंचायत हैं, जहां शून्य से 10 फीसदी रोपनी हुई है. जबकि 22 पंचायतों में 10 से 20 फीसदी रोपनी, 101 पंचायतों में 20 से 30 फीसदी रोपनी, 177 पंचायतों में 30 से 40 फीसदी रोपनी और 177 पंचायतों में 40 से 50 फीसदी रोपनी व 344 पंचायतों में 40 से 50 फीसदी रोपनी हुई है.
डीएम स्तर से जायेगी आपदा को रिपोर्ट : केंद्रीय मानक के अनुसार जिन जगहों पर 33 फीसदी से कम बारिश होती है, वहां सूखा घोषित किया जाता है. अब कृषि विभाग की ओर से रिपोर्ट देने के बाद सरकार के निर्देश पर आपदा विभाग सूखा क्षेत्र तय करेगा. सूखा घोषित करने के लिए नियमानुसार डीएम स्तर से आपदा विभाग को रिपोर्ट जायेगी. इसके बाद आपदा विभाग कृषि विभाग को भेजेगा. फिर सरकार स्तर से सूखे क्षेत्र की घोषणा होगी.
सीएम की बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अनुपम कुमार समेत कई विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे.
मुंगेर में लगेगी रामलखन गुप्त की प्रतिमा : सीएम नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि तीन महीने में मुंगेर में स्व रामलखन गुप्त की प्रतिमा लगायी जायेगी. चैंबर आॅफ काॅमर्स परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जल्द ही भामा शाह की प्रतिमा का अनावरण भव्य तरीके से होगा.
राज्य के स्कूलों में अब लड़के और लड़कियों की संख्या बराबर हो गयी है. सड़क के दोनों तरफ पौधे लगाये जायेंगे. हर इच्छुक व्यक्तियों तक बिजली का कनेक्शन पहुंचा दिया गया है और सौर ऊर्जा के लिए काम किया जा रहा है.
चापाकल के साथ–साथ कुओं का भी जीर्णोद्धार कराया जायेगा.इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया. कार्यक्रम को सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बलराम प्रसाद ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें