पटना : बिहार के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने भगवान शिव को बिंद जाति बताया है. कैमूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल पटना में राज्यपाल फागू चौहान के स्वागत एवं अभिनंदन में आर्य समाज की आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही गयी अपनी बातों को बुधवार को दोहराते हुए बृज किशोर बिंद ने कहा ‘शंकर भगवान जात के बिंद थे.’
मंत्री ने प्रमाण के तौर पर शिव पुराण और प्राचीन भारत के इतिहास से जुड़ी एक किताब का हवाला दिया है जिसके लेखक विद्याधर महाजन हैं. उन्होंने भगवान हनुमान को भी शिव का अंश बताते हुए बिंद जाति का ही बताया. गौरतलब है कि बिहार में बिंद जाति अति पिछड़ी श्रेणी में आती है. मंत्री ने कहा कि हनुमान चालीसा के मुताबिक, हनुमान जी भी बिंद समाज से ही आते हैं.
Bihar Minister, Brij Kishor Bind: It is mentioned in Shiva Puran that Lord Shiva was from Bind caste. When Lord Krishna can be a 'Gwala' (a shepherd), Lord Ram can be a Kshatriya, then, why can't Lord Shiva be a 'Bind'. pic.twitter.com/uJ6ZrCOLJz
— ANI (@ANI) August 28, 2019
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यूपीके सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भगवान हनुमान की जाति बतायी थी. उन्होंने कहा था, बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वंय वनवासी हैं, निर्वासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं. भारतीय समुदाय को उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं. सीएम योगी के इस बयानको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी.