Advertisement
पटना : रिजल्ट व काउंसेलिंग एक दिन, हंगामा
एडमिशन के लिए सेकेंड काउंसेलिंग की तिथि तीन बार बदली गयी पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) की ओर से सरकारी मेडिकल, निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सेकेंड काउंसेलिंग की तिथि तीन बार बदली गयी. शुक्रवार को बोर्ड ने सेकेंड काउंसेलिंग की नयी तिथि जारी कर दी. इसके बाद […]
एडमिशन के लिए सेकेंड काउंसेलिंग की तिथि तीन बार बदली गयी
पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) की ओर से सरकारी मेडिकल, निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सेकेंड काउंसेलिंग की तिथि तीन बार बदली गयी.
शुक्रवार को बोर्ड ने सेकेंड काउंसेलिंग की नयी तिथि जारी कर दी. इसके बाद स्टूडेंट काफी आक्रोशित हो गये. स्टूडेंट ने बोर्ड पर घालमेल का आरोप लगाया है. स्टूडेंट का कहना है कि जिस दिन सीट एलॉटमेंट रिजल्ट और काउंसेलिंग तिथि जारी हुई है, उसी दिन स्टूडेंट काउंसेलिंग के लिए कैसे उपस्थित हो सकते हैं.
गौरतलब है कि बोर्ड ने सेकेंड राउंड में एडमिशन के लिए शुक्रवार को एडमिशन लिस्ट जारी की और उसी दिन 10 बजे से मेरिट लिस्ट यूआर 101 से यूआर 620 तक के स्टूडेंट को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए कहा. इस कारण कई स्टूडेंट काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो पाये.
वहीं, नयी तिथि जारी करने के साथ बोर्ड ने नोटिस में कहा कि यदि अभ्यर्थी किसी उचित कारण को दिखाते हुए निर्धारित अवधि में न पहुंच कर 23 से 25 अगस्त तक बोर्ड ऑफिस पहुंचते हैं, तो उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
25 अगस्त को अंतिम काउंसेलिंग : सरकारी मेडिकल, निजी मेडिकल, डेंटल कॉलेजों में फर्स्ट काउंसेलिंग के बाद बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग शुक्रवार से शुरू हो गयी.
पहले दिन मेरिट लिस्ट के अनुसार 101 से 620 तक के स्टूडेंट को बुलाया गया था. काफी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहे. 24 अगस्त को 10 बजे से मेरिट लिस्ट के अनुसार यूआर 621 से यूआर 5473 स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए बुलाया गया. 24 को ही सरकारी डेंटल कॉलेज, निजी डेंटल कॉलेज और बीवीसी में एडमिशन के लिए बुलाया गया है.
25 को निजी मेडिकल कॉलेज आवंटित हुए छात्रों को बुलाया गया है. बोर्ड द्वारा आयोजित पहली काउंसेलिंग में सरकारी एमबीबीएस की 1003 सीटों पर मात्र 200 एडमिशन हुआ था, जारी लिस्ट में 788 स्टूडेंट्स काउंसेलिंग के लिए उपस्थित हुए थे. बाकी 215 स्टूडेंट्स पहली काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो पाये थे. काउंसेलिंग में शामिल 581 स्टूडेंट्स सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग के लिए अपना ऑप्शन दिया था. वहीं प्राइवेट की 600 सीटों पर 67 एडमिशन हो पाया था.
कैश या ऑनलाइन कर सकते हैं फीस जमा
बोर्ड ने कहा कि 23 से 25 के बीच काउंसेलिंग होगी. इस दौरान बैंक बंद है. इस कारण सरकारी संस्थानों में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित राशि ऑनलाइन या नगद भी जमा कर सकते हैं. वहीं, सेकेंड राउंड में जिन्हें सीट आवंटित हुई है या निजी कॉलेज मिला है, वैसे स्टूडेंट निर्धारित फीस को ऑनलाइन ट्रांसफर या चेक के माध्यम से एडमिशन के समय जमा करेंगे. जो अभ्यर्थी चेक जमा करेंगे, उस आधार पर उनका प्रोविजनल एडमिशन होगा.
इन्हें 26 अगस्त को शुल्क जमा करना होगा. बैंक ड्राफ्ट जमा करने पर चेक वापस दे दिया जायेगा.बीसीइसीइ के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी प्रक्रिया बेहतर चल रही है. शुक्रवार को काउंसेलिंग प्रक्रिया में 200 स्टूडेंट्स शामिल हुए.
निजी में 729 सीटें खाली
1003 एमबीबीएस सीटों पर फर्स्ट काउंसेलिंग के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 270 सीटें खाली थी. इसमें एमबीबीएस के 209 सीटें इसमें बची हुई है. वहीं निजी सभी कॉलेजों मिला कर 729 सीटें खाली है. इसमें एमबीबीए और डेंटल कॉलेज शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement