10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल-गया रेलखंड की सात जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का बदला समय

पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सोमवार को अधिसूचना जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया पटना : किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाले सात जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के मानपुर व गया स्टेशनों पर ठहराव के समय में बदलाव किया है. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सोमवार को अधिसूचना जारी करते हुए तत्काल प्रभाव […]

पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सोमवार को अधिसूचना जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया
पटना : किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाले सात जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के मानपुर व गया स्टेशनों पर ठहराव के समय में बदलाव किया है. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सोमवार को अधिसूचना जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया है. अब नये निर्धारित समय पर इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेन पहुंचेगी और रवाना होगी.
इन पैसेंजर ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
– ट्रेन संख्या 53627 किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन अब मानपुर स्टेशन पर दिन के 11:53 बजे पहुंच कर 11:55 बजे खुलेगी और 12:45 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
– ट्रेन संख्या 53626 गया-किऊल पैसेंजर अब गया स्टेशन से सुबह 6:50 बजे खुलेगी और 7:32 बजे मानपुर स्टेशन पहुंच कर 7:34 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
– ट्रेन संख्या 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर अब मानपुर स्टेशन पर 2:03 बजे पहुंच कर 2:05 बजे खुलेगी और 3:50 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
– ट्रेन संख्या 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर अब गया से 2:45 बजे खुलेगी और 3:18 बजे मानपुर स्टेशन पहुंच कर 3:20 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
– ट्रेन संख्या 53225 बख्तियारपुर-गया पैसेंजर अब मानपुर स्टेशन शाम 7:15 बजे पहुंच कर 7:17 बजे खुलेगी और 7:55 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
– ट्रेन संख्या 53226 गया-बख्तियारपुर पैसेंजर अब गया से सुबह 7:30 बजे खुलेगी और 8:08 बजे मानपुर स्टेशन पहुंच कर 8:10 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
– ट्रेन संख्या 53629 किऊल-गया पैसेंजर अब मानपुर स्टेशन शाम 6:09 बजे पहुंच कर 6:10 बजे खुलेगी और 6:50 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
– ट्रेन संख्या 53630 गया-किऊल पैसेंजर अब गया से शाम 6:30 बजे खुलेगी और 7:13 बजे मानपुर स्टेशन पहुंच कर 7:17 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
– ट्रेन संख्या 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर अब मानपुर स्टेशन पर रात्रि 12:23 बजे पहुंच कर 12:25 बजे खुलेगी और रात्रि 1:30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
– ट्रेन संख्या 53404 गया-रामपुर हाट पैसेंजर अब गया से सुबह 5:50 बजे खुलेगी और 8:08 बजे मानपुर स्टेशन कर 8:10 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
– ट्रेन संख्या 63315 झाझा-गया मेमू पैसेंजर अब मानपुर स्टेशन पर रात्रि 8:16 पहुंच कर 8:18 बजे खुलेगी, 8:45 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
– ट्रेन संख्या 63316 गया-झाझा मेमू पैसेंजर अब गया से सुबह 4:50 बजे खुलेगी और 5:18 बजे मानपुर स्टेशन पहुंचेगी और 5:20 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
– ट्रेन संख्या 63319 किऊल-गया मेमू पैसेंजर अब मानपुर स्टेशन पर रात्रि 11:20 बजे पहुंच कर 11:22 बजे खुलेगी और रात्रि 12:30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
– ट्रेन संख्या 63318 गया-किऊल मेमू पैसेंजर अब गया से सुबह 10:20 बजे खुलेगी और 11:05 बजे मानपुर स्टेशन पहुंच कर 11:07 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
पटना :राजेंद्र नगर-बांका व गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में सेकेंड सह फर्स्ट एसी का एक-एक डिब्बा जुड़ा
पटना : रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकेंड व फर्स्ट एसी के एक-एक डिब्बा स्थायी समायोजन का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 13242/41 राजेंद्र नगर-बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13329/30 धनबाद-पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस में फर्स्ट सह सेकेंड क्लास एसी के एक-एक डिब्बा जोड़ा गया है. ट्रेन संख्या 13242 राजेंद्र नगर-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में सोमवार को एक डिब्बा जोड़ दिया गया है.
वहीं, ट्रेन संख्या 13241 बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक डिब्बा मंगलवार को जोड़ा दिया जायेगा. इसके साथ ही सोमवार को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक डिब्बे के बदले फर्स्ट सह सेकेंड एसी के एक डिब्बा जोड़ दिया गया है. ट्रेन 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस में मंगलवार से स्थायी फर्स्ट सह सेकेंड एसी डिब्बे जोड़ दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें