Advertisement
पटना : कश्मीर मामले पर वाम दलों का आज राज्यव्यापी विरोध
पटना : वामदलों ने कश्मीर के मसले पर संयुक्त बैठक कर केंद्र सरकार के खिलाफ जन अभियान चलाने का फैसला लिया. मंगलवार को जनशक्ति भवन में वामदलों की संयुक्त बैठक सीपीएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा संविधान, लोकतंत्र, कश्मीर सहित संघीय ढांचे पर हमला […]
पटना : वामदलों ने कश्मीर के मसले पर संयुक्त बैठक कर केंद्र सरकार के खिलाफ जन अभियान चलाने का फैसला लिया. मंगलवार को जनशक्ति भवन में वामदलों की संयुक्त बैठक सीपीएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा संविधान, लोकतंत्र, कश्मीर सहित संघीय ढांचे पर हमला किया जा रहा है.
वामदलों ने केंद्र के फैसलों की भर्त्सना करते हुए जनअभियान चलाने का फैसला लिया. नेताओं ने कहा कि देश की बहुलता, विविधता और संघीय लोकतंत्र का खात्मा करना मोदी शासन का लक्ष्य है और वह आरएसएस एजेंडा को लागू करने के लिए संविधान पर बुलडोजर चला रही है. धारा 370 और 35 ए की दोबारा बहाल करने की मांग की. बैठक में भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, राजाराम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement