11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नेपाल से मैट्रिक पास महिलाओं का सेविका सहायिका पद के लिए आवेदन पर रोक

विधान परिषद में भी उठा था मामला मंत्री ने कहा – सरकार जल्द ही लेगी अंतिम निर्णय पटना : समाज कल्याण विभाग ने बिहार में 19 हजार सहायिका व 16 हजार सेविका के लिए सभी जिलों से आवेदन मांगा है. इसको लेकर सभी जिलों में आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसमें नेपाल […]

विधान परिषद में भी उठा था मामला मंत्री ने कहा – सरकार जल्द ही लेगी अंतिम निर्णय
पटना : समाज कल्याण विभाग ने बिहार में 19 हजार सहायिका व 16 हजार सेविका के लिए सभी जिलों से आवेदन मांगा है. इसको लेकर सभी जिलों में आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसमें नेपाल से मैट्रिक पास होने वाली महिलाओंको बिहार में इस पद पर आवेदन करने से रोक दिया गया है.
ऐसे में नेपाल और इससे सटे जिलों में रहने वाली महिलाओं की परेशानी बढ़ गयी है. अधिकारियों के मुताबिक वैसी महिलाओं की संख्या भी बिहार में है, जिनका मैट्रिक का प्रमाणपत्र नेपाल से है. सूत्र बताते हैं कि सुपौल के जिलाधिकारी ने इस संबंध में सूचना समाज कल्याण विभाग को भेजी है. विभाग इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय लेगा.
सुपौल डीएम के पत्र के बाद 2018 जुलाई में लगायी गयी थी रोक
आइसीडीएस अधिकारियों के मुताबिक सुपौल के डीएम ने 2018 में विभाग को पत्र लिखा था कि सेविका-सहायिका के पद पर बहाली की प्रक्रिया में नेपाल से मैट्रिक पास महिलाओं के प्रमाणपत्र की जांच करने में मुश्किल हो रही है. ऐसे में आवेदकों का चयन करना मुश्किल है. इसके बाद जुलाई 2018 में आइसीडीएस की ओर से पत्र निकाल कर नेपाल से मैट्रिक पास होने वाली महिलाओं के आवेदन पर रोक लगा दी गयी थी.
बिहार में एक लाख आंगनबाड़ी केंद्र
बिहार में कुल एक लाख 14 हजार 718 सेंटर हैं. इसमें से लगभग 90 हजार सेंटर संचालित हो रहे हैं. बाकी सेंटरों को संचालित करने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से सहायिका व संचालिका की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है.
विभाग जल्द ही निर्णय लेगा
बिहार विधान परिषद में यह सवाल आया था, लेकिन इसका वितरण नहीं हो पाया है. लेकिन, फिलहाल नेपाल से मैट्रिक पास महिलाओं के आवेदन पर रोक है. विभाग उन जिलों के डीएम से बात कर इस पर जल्द ही कोई निर्णय लेगा.
रामसेवक सिंह, मंत्री, समाज कल्याण विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें