Advertisement
पटना : अतिक्रमणकारियों का टास्क फोर्स पर हमला
दीघा स्थित सब्जी मंडी के पास निगम की फॉलोअप टीम पर पत्थरबाजी, अफरा-तफरी शहर को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में चला अभियान पटना : राजधानी की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर गुरुवार को भी नगर निगम व जिला प्रशासन की टास्क फोर्स सड़कों पर निकली. इस दौरान अवैध होर्डिंग-बैनर […]
दीघा स्थित सब्जी मंडी के पास निगम की फॉलोअप टीम पर पत्थरबाजी, अफरा-तफरी
शहर को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में चला अभियान
पटना : राजधानी की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर गुरुवार को भी नगर निगम व जिला प्रशासन की टास्क फोर्स सड़कों पर निकली. इस दौरान अवैध होर्डिंग-बैनर हटाये जाने के साथ ही कई ठेला, ट्रॉली, रिक्शा जब्त करते हुए हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया.
दीघा स्थित सब्जी मंडी के पास नगर निगम की फॉलोअप टीम पर पत्थरबाजी भी हुई. टीम पहुंचते ही अतिक्रमणकारी एकजुट होकर पथराव करने लगा. इससे सब्डी मंडी से लेकर सड़क पर अफरा-तफरी मच गया. अतिक्रमणकारियों के विरोध से काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा. इस हमले में निगम का एक कर्मी घायल हो गया.
अतिक्रमणकारियों के विरोध को देखते हुए फॉलोअप टीम को बिना अतिक्रमण हटाये वासप लौटना पड़ा. वहीं, घायल कर्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया. कंकड़बाग अंचल की टीम यातायात पुलिस व स्थानीय थाना के साथ डॉक्टर्स कॉलोनी गोलंबर पहुंची तो दुकानदार अपने-अपने सामान समेट कर इधर-उधर भागने लगे. गोलंबर के आसपास अतिक्रमण हटाने के बाद टीम टीम मलाही पकड़ी की ओर बढ़ी.
मलाही पकड़ी चौराहा पहुंचने से पहले अतिक्रमणकारी भाग निकले. करीब 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. नूतन राजधानी अंचल में मैंगल्स रोड होते हुए शेखपुरा आरा गार्डेन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के तहत तीन ठेला, दो ट्रॉली, छह रिक्शा हटाये गये.
जगदेव पथ से आरा गार्डेन तक चला अभियान
नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में विकास भवन के आसपास से अतिक्रमणकारियों को हटाने के बाद शेखपुरा मोड़ से जगदेव पथ आरा गार्डन तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान छह रिक्शा व तीन ठेला जब्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से दो हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया. पाटलिपुत्र अंचल क्षेत्र में पाटलिपुत्र गोलंबर से कुर्जी मोड़ तक अभियान चलाया गया.
इस दौरान आइटीआइ गोलंबर के समीप सड़क किनारे रखे गुमटी को जब्त किया गया. बांकीपुर अंचल में सैदपुर नहर से अभियान शुरू किया गया और भीखना पहाड़ी, नया टोला, मुसल्लहपुर हाट और शाहगंज आदि इलाकों में अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़कों पर रखे ईंट व बिल्डिंग मेटेरियल जब्त किया गया और फुटपाथ पर बने पांच-सात झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों से पांच हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement