Advertisement
पटना : पहली शादी की जानकारी होने पर बढ़ गयी थी कलह
दानापुर से पकड़े गये मुकुल ने किया खुलासा, भेजा गया जेल पटना : दानापुर के गाभतल में डबल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि दामाद मुकुल उर्फ नीतीश ने ही अपनी सास सीमा देवी व पत्नी तिलोत्मा की चाकू से गला रेता कर हत्या कर दी. […]
दानापुर से पकड़े गये मुकुल ने किया खुलासा, भेजा गया जेल
पटना : दानापुर के गाभतल में डबल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि दामाद मुकुल उर्फ नीतीश ने ही अपनी सास सीमा देवी व पत्नी तिलोत्मा की चाकू से गला रेता कर हत्या कर दी. हत्या का कारण तिलोत्मा को उसकी पहली शादी की जानकारी होना था. इसको लेकर प्रतिदिन कलह हो रहा था. इसके बाद मुकुल ने गुस्से में घटना को अंजाम दे दिया.
यह खुलासा मुकुल ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के समक्ष किया है. मुकुल को दानापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर के साईं मंदिर के पास स्थित एक रिश्तेदार के घर से पकड़ा है.
घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने रिश्तेदार के घर पर छुपा हुआ था. सोमवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि डबर मर्डर के आरोपित मुकुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस केस में जल्द ही चार्जशीट कर दी जायेगी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर ली है. एसएसपी के अनुसार मुकुल पूर्व नियोजित साजिश के तहत चाकू लेकर आया था और 27 जुलाई की रात को पत्नी व सास से काफी बहस हुई थी. पत्नी व सास का कहना था कि उसने पहले भी शादी कर ली और उससे एक बच्चा भी है.
लेकिन इस संबंध में उसने जानकारी नहीं दी और फिर से दूसरी शादी कर लिया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और फिर मुकुल ने दोनों की हत्या कर दी. मुकुल मूल रूप से गौरीचक के सोहगी गांव का रहने वाला है. उसने तिलोत्मा से दूसरी शादी इसी साल जनवरी माह में की थी.
चाकू को भेजा जायेगा एफएसएल : एसएसपी ने बताया कि बरामद चाकू को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि चाकू में लगे खून के निशान व घटनास्थल से बरामद खून दोनों एक ही है. इससे पुलिस को साक्ष्य मिलेगा और मुकुल को सजा दिलाने में मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement