अनुज शर्मा, पटना : बिहार पुलिस की विशेष शाखा (स्पेशल ब्रांच) की नये सिरे से संगठनात्मक संरचना होने जा रही है. विशेष शाखा के लिए करीब 33 फीसदी पद क्लोज कैडर का होगा. इसमें बहाली के लिए राज्य भर के पुलिसकर्मियों से ऐच्छिक आवेदन मांगे गये हैं. सरकार ने बिहार पुलिस की विशेष शाखा के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्गठन के लिए एक अगस्त, 2017 काे संकल्प जारी किया था.
Advertisement
स्पेशल ब्रांच का होगा क्लोज कैडर, मांगे गये आवेदन
अनुज शर्मा, पटना : बिहार पुलिस की विशेष शाखा (स्पेशल ब्रांच) की नये सिरे से संगठनात्मक संरचना होने जा रही है. विशेष शाखा के लिए करीब 33 फीसदी पद क्लोज कैडर का होगा. इसमें बहाली के लिए राज्य भर के पुलिसकर्मियों से ऐच्छिक आवेदन मांगे गये हैं. सरकार ने बिहार पुलिस की विशेष शाखा के […]
इसके तहत विशेष शाखा के लिए सिपाही, दारोगा और डीएसपी के कुल प्रस्तावित पदों का 33 फीसदी पद एवं इंस्पेक्टर एवं जमादार कोटि के कुछ पदों को क्लोज कैडर के रूप में रखने का निर्णय लिया गया था. प्रक्रिया पूरी होने में ही दो साल बीत गये. अब पुलिस मुख्यालय ने इस पर अमल शुरू किया है.
इस तरह होगी बहाली : बिहार का अंग रहे झारखंड में क्लोज कैडर पर बहाली स्टाफ सलेक्शन कमीशन के जरिये होती है. वहीं, बिहार सरकार ने तीनों एंट्री लेवल में ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति का निर्णय लिया है.
सिपाही, दारोगा और डीएसपी के पद पर सीधे बहाल होने वालों की ट्रेनिंग पूरी होते ही उनसे स्पेशल ब्रांच में सेवा देने के लिए आॅप्शन मांगा गया है. स्पेशल ब्रांच में आने के बाद पदोन्नति उसी संवर्ग में वरीयता के आधार पर होगी. वेतन भी सामान्य सिपाही से स्थायी रूप से तीस प्रतिशत अधिक मिलेगा.
एसएसपी, रेल एसपी, कमांडेंट को सात दिनों में भेजना है आॅप्शन
स्पेशल ब्रांच में इसके लिए चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आइजी स्पेशल ब्रांच सभी एसएसपी, एसपी, बीएमपी के सभी कमांडेंट और रेल एसपी से सात दिनों के अंदर सिपाहियों, दारोगा व डीएसपी से विशेष शाखा के क्लोज कैडर में एंट्री करने के लिए उनसे आॅप्शन के साथ शैक्षणिक रिकाॅर्ड और सीआर सहित आवेदन मांगे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement