7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रांडेड कंपनी के रैपर और तैयार नेल पॉलिश बरामद

छापेमारी में दो गिरफ्तार दवाओं के रैपर भी मिले पटना सिटी : वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर सोमवार को पुलिस ने ऐसे कारखाने में छापेमारी की, जहां ब्रांडेड कंपनी के नेल पॉलिस, हेयर रिमूवर, गुलाब जल समेत अन्य सामान बनाये जाते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बनाये समानों के काफी मात्र […]

छापेमारी में दो गिरफ्तार दवाओं के रैपर भी मिले

पटना सिटी : वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर सोमवार को पुलिस ने ऐसे कारखाने में छापेमारी की, जहां ब्रांडेड कंपनी के नेल पॉलिस, हेयर रिमूवर, गुलाब जल समेत अन्य सामान बनाये जाते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बनाये समानों के काफी मात्र में रैपर, कच्च माल, उपकरण सहित अन्य सामान को जब्त किया है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ब्रांडेड कंपनी के प्रतिनिधि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी दी कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के जिरिया तमोली गली व डंका कूंचा स्थित कारखाने में ब्रांडेड कंपनी के नाम से मिलते-जुलते रैपर व प्रोडक्ट तैयार हो रहे है. पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की. डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष अरविंद झा ने बताया कि छापेमारी में यह बात भी सामने आयी कि ब्रांडेड कंपनी के रैपर के साथ दवाओं की कंपनी के भी रैपर रखे हुए थे.

ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि दवाओं के रैपर में नकली दवा पैक होती होगी. फिलहाल पुलिस आकलन में लगी है कि जब्त किये गये सामान कितने के है. पुलिस के अनुसार जब्त सामग्री की कीमत 50 लाख के आस-पास हो सकती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में मकान मालिक अनिल सेठ व इंद्रदेव प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अरविंद सेठ की तलाश की जा रही है. इससे पहले भी पुलिस टीम ब्रांडेड कंपनी के नाम से मिलते-जुलते नाम के प्रोडक्ट बना कर बेचनेवालों के खिलाफ अभियान चला चुकी है. इसके बाद भी धंधा थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें