7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : यारपुर में दो झोंपड़ियों पर गिरी बीएसएनएल की दीवार, दो बच्चों की मौत, पांच घायल

पटना : भारी बारिश के कारण गर्दनीबाग थाने की यारपुर गुमटी के पास बीएसएनएल के वरिष्ठ उप महानिदेशक के कार्यालय की पूर्वी दीवार मंगलवार की शाम 7:30 बजे गिर गयी, जिससे बगल की दो झोंपपड़ियों में मौजूद करीब एक दर्जन लोग दब गये. इनमें से दो बच्चों की मौके पर मौत हो गयी. इनमें सुरेश […]

पटना : भारी बारिश के कारण गर्दनीबाग थाने की यारपुर गुमटी के पास बीएसएनएल के वरिष्ठ उप महानिदेशक के कार्यालय की पूर्वी दीवार मंगलवार की शाम 7:30 बजे गिर गयी, जिससे बगल की दो झोंपपड़ियों में मौजूद करीब एक दर्जन लोग दब गये. इनमें से दो बच्चों की मौके पर मौत हो गयी.
इनमें सुरेश मलिक की पांच माह की बेटी नंदनी और उसके रिश्तेदार का डेढ़ साल का बेटा सूरज कुमार शामिल हैं. वहीं, सुरेश का बेटा गोपाल (7), सूरज का बेटा जैकी (5), रिश्तेदार विनोद (25), विनोद की पत्नी रीना देवी (23), गोल्डेन कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. इनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. वहीं, हरेंद्र के बेटा भोलू, सुरेश की बहन उर्मिला, सुरेश के बेटा पवन व अन्य को हल्की चोट आयी है.
हादसे के बाद लोगों ने गर्दनीबाग पुलिस को सूचना दी़ इसके बाद एक सिपाही मौके पर पहुंचा. आरोप है कि वह भीड़ देखकर भाग गया. इसके बाद मृत बच्चों को गोद में लेकर पांच महिलाएं गर्दनीबाग थाने पर पहुंचीं, तब वहां पर भारी फोर्स, डीएसपी, एसडीएम अनुपमा कुमारी सिंह पहुंचीं. घटनास्थल पर जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. देर रात तक प्रदर्शन होता रहा. सदर सीओ प्रवीण कुमार पांडेय ने मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की बात कही है.
जेसीबी से हटाया गया मलवा, निकाले गये बच्चे
पुलिस-प्रशासन ने तत्काल जेसीबी बुलाया और मलबा हटाकर बच्चों को निकाला. सभी घायलों को पीएमसीएच भर्ती कराया गया. काफी देर तक मलबे को हटा-हटा कर लोगों की खोजबीन होती रही.
छठीहार से पहले मची चीख-पुकार
दरअसल हरेंद्र व सुरेश मलिक साढू हैं. दाेनों की अगल-बगल झोंपड़ी हैं. हरेंद्र के बेटे सूरज को बच्चा हुआ है. बुधवार को छठीहार था, जिसमें शामिल होने के लिए सुरेश और हरेंद्र के रिश्तेदार आये हुए थे. इस बीच दीवार गिरने से झोंपड़ी में मौजूद महिलाएं और बच्चे दब गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें