17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : आगे भी होगा पेलिएटिव प्रशिक्षण कार्यक्रम : डॉ ऋता

फुलवारीशरीफ : इंडियन एसोसिएशन आॅफ पेलिएटिव केयर एवं महावीर कैंसर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया. संस्थान के रेडियोथेरेपी विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक एवं कोर्स को-ऑर्डिनेटर डाॅ ऋता रानी ने कहा कि इस जनोपयोगी कोर्स का प्रशिक्षण आगे भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह […]

फुलवारीशरीफ : इंडियन एसोसिएशन आॅफ पेलिएटिव केयर एवं महावीर कैंसर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया. संस्थान के रेडियोथेरेपी विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक एवं कोर्स को-ऑर्डिनेटर डाॅ ऋता रानी ने कहा कि इस जनोपयोगी कोर्स का प्रशिक्षण आगे भी किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डब्ल्यूएचओ द्वारा तैयार किया गया है ताकि सुदूर गांवों में भी लोग मरीजों की न केवल सही देखभाल कर सकें, बल्कि उन्हें सही समय पर, सही तरीके से और सही अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचा सकें. प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डाॅ विश्वजीत सन्याल, डाॅ अजय विद्यार्थी, डाॅ उषा सिंह, डाॅ ज्योति चतुर्वेदी, डाॅ मुकुल मिश्रा, डाॅ रजनी सिन्हा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों को पेलिएटिव केयर के बारे में जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें