13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : बाइक सवारों के लिए डेंजर जोन बना कोइलवर पुल

बिहटा : राष्ट्रीय उच्च पथ 30 के जरिये भोजपुर को राजधानी पटना को जोड़ने वाले लाइफ लाइन के रूप में मशहूर कोइलवर पुल महीनों से बाइक सवारों के लिए डेंजर जोन बनकर रह गया है. बगैर ढके बालू लदे वाहनों की आवाजाही से पुल पर बालू का अंबार लग गया है. इससे आये दिन दर्जनों […]

बिहटा : राष्ट्रीय उच्च पथ 30 के जरिये भोजपुर को राजधानी पटना को जोड़ने वाले लाइफ लाइन के रूप में मशहूर कोइलवर पुल महीनों से बाइक सवारों के लिए डेंजर जोन बनकर रह गया है. बगैर ढके बालू लदे वाहनों की आवाजाही से पुल पर बालू का अंबार लग गया है. इससे आये दिन दर्जनों बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.अपने परिवार के साथ सफर पर निकले लोग जान जोखिम में डालकर पुल से यात्रा करने को विवश हैं.
ऐसी भयावह स्थिति की सूचना के बावजूद अधिकारी अनजान बने हुए हैं.नतीजा आम लोगों की जान सांसत में है. इससे आम लोगों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.उनका कहना है कि ऐसी लापरवाही कई लोगों के साथ जानलेवा खिलवाड़ है. पुल पर पड़े बालू के अंबार से बड़े वाहनों के पीछे चलने वाले बाइक सवारों को धूल भरी आंधी के बीच से गुजरना पड़ता है. इसका खतरनाक असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.
बगैर ढके ढुलाई का परिणाम भुगत रहे लोग
पुल की इस दुर्दशा का मुख्य कारण बालू ढोने वाले ट्रक हैं, जो सरकार के नियम को ठेंगा दिखा कर पुल से बेधड़क बिन ढके बालू लेकर गुजर रहे हैं.जानकारों की मानें तो उनकी संख्या हजारों में है.बगैर ढके बालू ढुलाई पर कोर्ट ने भी आदेश जारी कर रखा है ,लेकिन पुल की हालत देखकर स्वतः समझा सकता है कि स्थिति क्या है, जबकि पुल के दोनों छोर पर 24 घंटे पुलिस टीम तैनात रहती है. इसके बावजूत बगैर बालू ढके वाहनों का परिवहन बेरोकटोक किया जा रहा है.
महीनों से नहीं हो रहा पुल का मेंटेनेंस
इस मामले में बिहटा प्रभारी थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह का कहना है की कोईलवर पुल का मेंटेनेंस कार्य नही होने के कारण दोनों छोर पर बालू जमा हो गया है. इसको लेकर वरीय अधिकारी एवं पुल निर्माण निगम के अभियंताओं को कार्रवाई के लिए लिखा गया है.
ओवरलोड बालू लदे वाहनों पर होगी कार्रवाई
दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सफाई करवाने की बात कही है.वहीं, उन्होंने ओवरलोड बालू लदे वाहनों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा िक यह सुनिश्चित िकया जायेगा िक बालू लदे वाहन आेवरलोड न हों और ढक कर बालू ले जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें