Advertisement
पटना : बच्चों की मौत पर सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया
पटना : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस मामले पर सरकार ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया है. अनुत्तरदायी, असंवेदनशील और अमानवीय अप्रोच का यह खामियाजा है. लचर व भ्रष्ट व्यवस्था व स्वास्थ्य मंत्री के […]
पटना : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस मामले पर सरकार ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया है. अनुत्तरदायी, असंवेदनशील और अमानवीय अप्रोच का यह खामियाजा है. लचर व भ्रष्ट व्यवस्था व स्वास्थ्य मंत्री के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से गरीबों के 1000 से ज्यादा मासूम बच्चों की चमकी बुखार के बहाने हत्या की गयी है.
स्वास्थ्य विभाग की कमान खुद संभालें सीएम : दीपंकर
भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पद से हटाकर खुद स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालें. हर दिन लू व चमकी बुखार से मरने वालों के लिए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी सिस्टम को दुरुस्त करें, जो विगत कई वर्षों से पूरी तरह से ध्वस्त है. पीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेजों में दवा, डॉक्टर की समुचित व्यवस्था करें, ताकि बच्चों की जान बच सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement