Advertisement
पटना : बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें : सीपीएम
पटना : सीपीएम का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सचिव अवधेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को एसकेएमसीएच पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने बीमार व मृत बच्चों के परिवारों से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, एसएफआइ राज्य सचिव मंडल सदस्य निशांत, जिला सचिव अब्दुल गफ्फार और अन्य शामिल […]
पटना : सीपीएम का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सचिव अवधेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को एसकेएमसीएच पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने बीमार व मृत बच्चों के परिवारों से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, एसएफआइ राज्य सचिव मंडल सदस्य निशांत, जिला सचिव अब्दुल गफ्फार और अन्य शामिल थे. पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की है.
साथ ही सीपीआइएम के प्रतिनिधिमंडल ने इस रोग के बारे में जानकारी प्राप्त करने और इलाज का तरीका खोजने के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करने, पीड़ित परिवारों को कम से कम चार लाख रुपये मुआवजा देने, बीमार बच्चों का इलाज और तत्काल एसकेएमसीएच में अतिरिक्त बेड और आइसीयू की इंतजाम करने व राज्य के हर कोने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टर, नर्स, दवा तथा आधारभूत संरचना के साथ स्थापित करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement