वीसी के आदेश को छात्रों ने दिखाया ठेंगा, पटना विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन
कर्मचारियों को निकाला कॉलेजों को कराया बंद
पटना : पटना विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए छात्रों ने विवि व कॉलेज कैंपसों में जम कर प्रदर्शन किया. विवि मुख्यालय के तीन गेटों को तोड़ डाला और पूरे कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने लाठियां चलायीं, लेकिन छात्रों को रोकने में असफल रही. कई छात्रों को चोटें भी आयी हैं. इसके बावजूद विवि मुख्यालय के भीतर घुस कर धरने पर बैठ गये. छात्रों ने विवि का कामकाज पूरी तरह से ठप करवा दिया और कर्मचारियों को उनके कक्ष से बाहर निकाल दिया.
नहीं होने दिया क्लास
छात्रों ने पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज तक सहित सभी कॉलेजों को भी बंद करवाया. कई कॉलेजों में एक भी क्लास नहीं होने दिया. छात्र हॉस्टल आवंटन, नामांकन में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच, कुलपति द्वारा छात्र विरोधी सारे फरमान वापस लेने व एफआइआर वाले छात्रों का नामांकन लेने की मांग कर रहे थे. छात्रों ने कहा कि कुलपति अगर तानाशाही दिखायेंगे, तो छात्र भी पीछे नहीं रहेंगे और उनके किसी आदेश को नहीं मानते हुए अपना आंदोलन और तेज करेंगे.