फुलवारीशरीफ : पत्नी से प्रताड़ित होकर पति ने आत्महत्या कर ली. यह घटना बेऊर थाने की महावीर कॉलोनी में मंगलवार की देर रात हुई. भगवानगंज थाने के अकौना गांव निवासी मधेश्वर प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की शादी कंचन देवी से हुई थी. तब से वैवाहिक जीवन अच्छी नहीं गुजर रहा था. पत्नी ने पति पर प्रताड़ना का केस किया था, जिसमें वह जेल भी जा चुका था और 22 दिन पहले छूट कर आया था.
इसी के बाद वह डिपरेशन में था. घर में कोई न होने के कारण राहुल कुमार ने छत पर लगी कुंडी में लटक गया. जब मृतक का छोटा भाई रंजीत कुमार देर रात पटना से वापस आया , तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला, तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो उसे कुंडी से लटका हुआ पाया. तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में किया. पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला हैं. मृतक के माता-पिता अपने मूल गांव अकौना चार दिन पहले गये थे. थानाप्रभारी ने बताया कि जांच से प्रतीत होता है कि बेरोजगारी आत्महत्या का मूल कारण हो सकता है. पुलिस जांच में लगी है.