7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीपीयू : बिना कटऑफ के ही जारी कर दी नामांकन लिस्ट

स्नातक में नामांकन का मामला पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए सीधे कॉलेजों को सलेक्टेड छात्रों की सूची भेज दी गयी है. हालांकि इसमें कोई कटऑफ जारी नहीं की गयी है कि किसका कितने अंकों पर नामांकन हुआ है. विश्वविद्यालय के अनुसार यह लिस्ट सोमवार को ही जारी कर दी गयी […]

स्नातक में नामांकन का मामला
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए सीधे कॉलेजों को सलेक्टेड छात्रों की सूची भेज दी गयी है. हालांकि इसमें कोई कटऑफ जारी नहीं की गयी है कि किसका कितने अंकों पर नामांकन हुआ है. विश्वविद्यालय के अनुसार यह लिस्ट सोमवार को ही जारी कर दी गयी थी, लेकिन कॉलेजों को यह लिस्ट नहीं मिल सकी थी.
कॉलेजों को मंगलवार को यह लिस्ट मिली है, इसलिए नामांकन अब तक शुरू नहीं हो पाया है. बुधवार को ईद की छुट्टी है. इसके बाद सिर्फ तीन-चार दिन ही नामांकन हो सकेगा. इधर, कॉलेजों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि कटऑफ लिस्ट क्यों नहीं जारी की गयी. वहीं, छात्र भी असमंजस में हैं. अधिकारियों को भी अभी पता नहीं चल रहा है कि सूची किस आधार पर जारी की गयी है.
समय पर रिजल्ट का कोई लाभ नहीं : एक तरफ पटना विश्वविद्यालय में मौजूद सीटों से दस गुणा अधिक आवेदन नामांकन के लिए आये हैं, वहीं, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्थिति इसके उलट है. देर से ऑनलाइन आवेदन लेना महंगा पड़ता दिख रहा है. इस बार बिहार बोर्ड ने रिकार्ड समय से पहले ही रिजल्ट दे दिया था, लेकिन पीपीयू फायदा नहीं उठा सका. 1.10 लाख सीटों के लिए मात्र 1.12 लाख ही आवेदन आये हैं. पीजी का तो अभी आवेदन लेना भी शुरू नहीं हुआ है. पीजी में पिछली बार भी सीटें खाली रहीं थी और इस वर्ष भी आसार कुछ ऐसे ही नजर आ रहे हैं. उस समय पर नामांकन की खराब प्रक्रिया अपनायी गयी थी. देरी भी काफी की गयी थी.
दी गयी चुने गये छात्रों की सूची
एजेंसी द्वारा सीधे सलेक्टेड छात्रों की सूची दे दी गयी है. कॉलेज वाइज कटऑफ नहीं दिया गया है. कटऑफ मार्क्स देने की मांग की जा रही है. निर्धारित सीटों से कम छात्रों की सूची जारी करने का मतलब यह हो सकता है कि उस विषय में उतने ही छात्रों ने च्वाइस दिया होगा. दूसरी लिस्ट में उक्त सीटों के लिए भी सलेक्टेड छात्रों की सूची जारी कर दी जायेगी.
प्रवीण कुमार, परीक्षा नियंत्रक, पीपीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें