Advertisement
पटना : आज बैठक में आयेगा सबमर्सिबल बोरिंग लगाने का प्रस्ताव
पटना : मंगलवार को आयोजित स्थायी समिति की बैठक में निगम प्रशासन की ओर से 10-10 सबमर्सिबल बोरिंग लगाने का प्रस्ताव रखा जायेगा. स्थायी समिति से योजना की मंजूरी मिलते ही बोरिंग लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके साथ ही स्थायी समिति की बैठक में इ-बिल सॉफ्टवेयर विकसित करने से संबंधित एजेंडा भी […]
पटना : मंगलवार को आयोजित स्थायी समिति की बैठक में निगम प्रशासन की ओर से 10-10 सबमर्सिबल बोरिंग लगाने का प्रस्ताव रखा जायेगा.
स्थायी समिति से योजना की मंजूरी मिलते ही बोरिंग लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके साथ ही स्थायी समिति की बैठक में इ-बिल सॉफ्टवेयर विकसित करने से संबंधित एजेंडा भी शामिल किया गया है. इस साॅफ्टवेयर के जरिये कार्य में पारदर्शिता के साथ-साथ एजेंसियों को भुगतान के लिए भटकना भी नहीं पड़ेगा.
इन मुद्दों को लेकर होगी बैठक
पदों की रिक्तियों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया के संबंध में, योजनाओं में इलेक्ट्रॉनिक एमबी बुक व त्वरित भुगतान को लेकर इ-बिल सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट सिस्टम के टेंडर, पार्षदों के वाहन ईंधन, अखबार व टेलीफोन व्यय, योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, अंचल कार्यालयों की सौंदर्यीकरण व नव निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति, कर्मियों को एसीपी का लाभ देने की स्वीकृति, गंगा घाटों की सुरक्षा व सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति और 10 वर्ष तक दैनिक मजदूरी करने वाले कर्मियों को नियमित करने के संबंध में.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement