पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एग्जिट पोल के रुझान अपने विपरीत देखकर लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर चहकना बंद कर दिया है. अब जाहिर है कि वे ऐसे परिणाम का सामना करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.
Advertisement
विपरीत परिणाम देख लालू ने चहकना बंद कर दिया : मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एग्जिट पोल के रुझान अपने विपरीत देखकर लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर चहकना बंद कर दिया है. अब जाहिर है कि वे ऐसे परिणाम का सामना करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. जो लोकलाज और पब्लिक कमिटमेंट की […]
जो लोकलाज और पब्लिक कमिटमेंट की बात करते थे, उन्हें एडवर्स मैंडेट को स्वीकार करने का कमिटमेंट भी दिखाना चाहिए और बताना चाहिए कि लोकतंत्र में सड़क पर खून बहाने की भाषा नहीं चलेगी. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने विपक्ष का संदेह दूर करने के लिए इवीएम हैक करने की खुली चुनौती दी. अब हर विधानसभा सीट के पांच-पांच बूथ की वोटर पर्ची मिलाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन हो रहा है.
फिर भी जो शक-संदेह के जरिये संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को टुकड़े-टुकड़े करने की मुहिम में शामिल हैं. वे कभी संतुष्ट नहीं होंगे. जनमानस में अपनी साख को राख कर चुके कुछ लोग अब सुप्रीम कोर्ट को भी इवीएम प्रकरण में लिप्त बता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement