Advertisement
पटना : सिविल सर्जन ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में कार्यरत लिपिक दीपक कुमार व भुगतान नहीं मिलने से ममता कार्यकर्ताओं व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी के साथ हुए विवाद के मामले में जांच पड़ताल के लिए मंगलवार को सिविल सर्जन राजकिशोर प्रसाद सिंह अस्पताल पहुंचे. सिविल सर्जन ने अस्पताल में उपस्थित ममता कार्यकर्ताओं से सोमवार […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में कार्यरत लिपिक दीपक कुमार व भुगतान नहीं मिलने से ममता कार्यकर्ताओं व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी के साथ हुए विवाद के मामले में जांच पड़ताल के लिए मंगलवार को सिविल सर्जन राजकिशोर प्रसाद सिंह अस्पताल पहुंचे. सिविल सर्जन ने अस्पताल में उपस्थित ममता कार्यकर्ताओं से सोमवार को घटी घटना की जानकारी ली. साथ ही लिपिक से भी पूछताछ की.
सिविल सर्जन ने ममता कार्यकर्ताओं के आठ माह से बकाया मानदेय के भुगतान के लिए फंड आने के देने को कहा. सिविल सर्जन से ममता कार्यकर्ताओं के भुगतान मामले में बाहरी लोगों के हस्तक्षेप को दुखद बताया. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी देखा. दूसरी ओर पूर्व पार्षद बलराम चौधरी पीड़ित ममता कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को एसडीओ राजेश रौशन से मिलने शिष्टमंडल लेकर पहुंचे, जहां पर सोमवार को घटी घटना की जानकारी दी.
शिष्टमंडल में पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, मो जावेद, रजनीश कुमार राय, विजय कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे. इस दरम्यान मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. दरअसल मामला यह है कि मार्च 2018 से मानदेय का भुगतान नहीं होने पर जब लिपिक के पास जानकारी लेने ममता पहुंची तो उनका आरोप है कि उनके साथ बदतमीजी के साथ छेड़छाड़ की. इसी बीच ममता कार्यकर्ता के नेता योगेंद्र कुमार व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी को लेकर दोबारा जब उससे मिलने गयीं, तो उसने सरकारी काम में बाधा डालने व फंसाने का आरोप लगाया.
कार्यालय पहुंचे पूर्व पार्षद बलराम चौधरी व लिपिक दीपक के बीच भिड़ंत हो गयी. इस संबंध में लिपिक ने पूर्व पार्षद पर मारपीट करने व ममता कार्यकर्ता ने लिपिक पर छेड़खानी करने, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने व मानदेय भुगतान में दो हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत थाने में की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement