Advertisement
पटना : नैक ग्रेडिंग में पिछड़ रहे पीयू के कॉलेज
अमित कुमार पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना वीमेंस कॉलेज को छोड़कर बाकी सभी को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिंल (नैक) में ‘बी’ ग्रेड प्राप्त है. सिर्फ पटना वीमेंस कॉलेज को ‘ए’ ग्रेड प्राप्त है. अभी हाल में मगध महिला कॉलेज को भी ‘बी ग्रेड’ प्राप्त हुआ है. वहीं आर्ट कॉलेज व पटना ट्रेनिंग कॉलेज […]
अमित कुमार
पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना वीमेंस कॉलेज को छोड़कर बाकी सभी को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिंल (नैक) में ‘बी’ ग्रेड प्राप्त है. सिर्फ पटना वीमेंस कॉलेज को ‘ए’ ग्रेड प्राप्त है. अभी हाल में मगध महिला कॉलेज को भी ‘बी ग्रेड’ प्राप्त हुआ है.
वहीं आर्ट कॉलेज व पटना ट्रेनिंग कॉलेज को पहले से ‘बी ग्रेड’ ही प्राप्त है. वहीं आधे से अधिक कॉलेजों को नैक की ग्रेडिंग नहीं है. पटना कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, साइंस कॉलेज, वाणिज्य कॉलेज व बीएन कॉलेज जैसे कॉलेज अभी नैक के लिए अभी प्रयासरत ही हैं. विवि भी नैक को लेकर अभी प्रयासरत है. नैक को लेकर उनकी तैयारी को देखते हुए यही लगता है कि इन्हें भी ‘ए ग्रेड’ मिलने से रहा. ऐसे में विवि के लिए नेशनल रैंकिंग में आना सपने जैसा ही प्रतीत होता है.
शिक्षकों की कमी सबसे बड़ा कारण : मिली जानकारी के अनुसार नैक के लिए शिक्षकों की संख्या काफी अहम है और पटना विवि में शिक्षकों की काफी कमी है. यही वजह है कि वे नैक में ग्रेड में पीछे हो जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर, लैब, लाइब्रेरी आदि की स्थिति भी इसका कारण है. एकेडमिक एक्टीविज के साथ ही कल्चरल एक्टिविटी में कमी समेत कई जरूरी रिक्वायरमेंट नहीं होने की वजह से कॉलेज नैक में पिछड़ रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नैक में ‘ए’ ग्रेड वाले कॉलेजों को जो राशि कॉलेज के डेवलपमेंट के लिए मिलते हैं वह ‘बी’ ग्रेड वालों को नहीं मिलते हैं. कॉलेजों को अब राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रुसा) के तहत अनुदान की राशि मिलती है. यह ग्रेड के अनुसार होती है. जिसमें कॉलेजों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
ग्रेडिंग बेहतर होने से राशि में काफी अंतर हो जाता है. हम आगे बेहतर रैंकिंग के लिए प्रयास करेंगे. पीजी के कोर्स के नहीं होने से भी हमारा ग्रेडिंग नहीं बढ़ रहा है. हम उसके लिए आवेदन कर चुके हैं.
प्रो अजय कुमार पांडे, प्राचार्य, पटना आर्ट कॉलेज
शिक्षकों की कमी से भी ग्रेडिंग में अंतर आता है. हम प्रयास में हैं कि हम बीच में भी ग्रेडिंग को बेहतर करने के लिए यूजीसी में आवेदन करें.
प्रो ललित कुमार, प्राचार्य, पटना ट्रेनिंग कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement