पटना : लोकसभा चुनाव में जैसे-जैसे चरणवार मतदान संपन्न होता जा रहा हैं, वैसे-वैसे सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सबसे अधिक चुनाव प्रचार करने वाले नेता हैं.
सीएम रोज करीब हजार किमी की दूरी तय कर चार से पांच चुनाव सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी करीब इतनी ही सभाओं में राेज शिरकत कर रहे हैं. लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान प्रतिदिन दो से तीन चुनाव सभाओं तक पहुंच रहे हैं. चार चरणों के चुनाव प्रचार के आधार पर यह माना जा रहा कि सड़क मार्ग से चुनाव प्रचार करने वाले नेता एक दिन में औसतन 400 से 450 किमी का सफर तय कर रहे हैं, जबकि हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करने वाले तो एक दिन में 800 से 900 किमी तक का सफर तय कर ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रोजाना हवाई मार्ग से करीब हजार किमी का सफर तय कर ले रहे हैं. उनकी रोजाना तीन से चार सभाएं हो रही हैं. यह संख्या किसी-किसी दिन पांच तक पहुंच जाती है. इस बार चुनाव प्रचार में अब तक उनकी 70 से ज्यादा सभाएं हो चुकी हैं. हालांकि, एक दिन में सबसे ज्यादा प्रचार या सभाएं करने वाले डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं. हेलीकॉप्टर से ये एक दिन में तीन से चार सभाएं या रोड शो कर रहे हैं. कई दिन तो सभाएं और रोड शो दोनों कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लोकसभा चुनाव में अब तक डिप्टी सीएम 90 से ज्यादा चुनावी सभाएं कर चुके हैं.
ये एक दिन में हेलीकॉप्टर के माध्यम से औसतन 800 से 900 किमी का सफर तय कर ले रहे हैं. इनके साथ कई दिन लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अलावा पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत अन्य नेता भी रहते हैं. इसी तरह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 100 से ज्यादा सभाएं होने का दावा उनके पार्टी के नेता कर रहे हैं. कांग्रेस के स्थानीय नेता हेलीकॉप्टर से प्रचार पर ज्यादा जोर नहीं दे रहे हैं. इनके बड़े नेता ही सिर्फ सड़क मार्ग से ही प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की अब तक करीब 40 सभाएं हो चुकी हैं.
सड़क मार्ग से हो रहा चार से पांच सौ किमी का प्रतिदिन सफर
डिप्टी सीएम के अलावा सड़क मार्ग से भी धुआंधार प्रचार करने वाले नेताओं की कमी नहीं हैं. कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी एक दिन में दो-तीन सभाएं कर ले रहे हैं.
इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, पीएचइडी मंत्री बिनोद नारायण झा, गोपालगंज के सांसद जनक चमार, ब्रजकिशोर बिंद, बिनोद कुमार सिंह समेत एक दर्जन नेता ऐसे हैं, जिनका सड़क मार्ग से लगातार प्रचार चल रहा है. एक-एक दिन में ये भी औसतन 400 से 500 किमी का सफर तय कर रहे हैं. इनका चुनावी दौरा इतना तेज हो गया है कि आधा दिन इनका सफर में ही कट रहा है.