Advertisement
पटना : एएसआइ-कांस्टेबल से भिड़ा था युवक, थाने लाकर पीटा
पटना : महिला थाने के एक मामले में सात अप्रैल को राजाबाजार में नोटिस पहुंचाने गये पुलिसकर्मी व आरोपित युवक के बीच मारपीट-धक्का-मुक्की हुई. युवक की हरकत पर गुस्साये एएसआइ व कांस्टेबल ने युवक को पकड़ कर थाना पर लाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. खास बात यह है कि जिस समय यह घटना […]
पटना : महिला थाने के एक मामले में सात अप्रैल को राजाबाजार में नोटिस पहुंचाने गये पुलिसकर्मी व आरोपित युवक के बीच मारपीट-धक्का-मुक्की हुई. युवक की हरकत पर गुस्साये एएसआइ व कांस्टेबल ने युवक को पकड़ कर थाना पर लाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
खास बात यह है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय महिला थानाध्यक्ष स्मिता कुमारी पीएमसीएच में अपनी मेडिकल रिपोर्ट लेने के लिए गयी हुई थीं. सारी घटना हुई, लेकिन किसी ने उन्हें कुछ भीजानकारी नहीं दी.
थाना पहुंचने पर हुई महिला थानाध्यक्ष को जानकारी
महिला थानाध्यक्ष जब थाना पहुंचीं तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. उन्होंने युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा और फिर सुरक्षा में घर पहुंचा दिया. थानाध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआइ व कांस्टेबल के खिलाफ पूरे मामले की जांच रिपोर्ट एसएसपी गरिमा मलिक को भेज दी और यह भी बताया कि राजाबाजार से लेकर थाने तक जो भी मामले हुए, उसमें पुलिस पदाधिकारी व कांस्टेबल ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी, जो एक तरह से लापरवाही का परिचायक है. अब दोनों पुलिसकर्मी पर कार्रवाई तय है.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि राजवीर ने काफी अपशब्दों का प्रयोग किया और कॉलर पकड़ लिया. दूसरी ओर राजवीर का कहना है कि पुलिस बिना कुछ कारण बताये पकड़ कर जबरन थाना ले आयी और उसे काफी पीटा. जिसके कारण वह बेहोश हो गया. इधर, महिला सिमरन प्रकाश ने भी पति व अन्य पर पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने व उनके साथ भी धक्का-मुक्की करने की जानकारी एसएसपी को दी.
एसएसपी ने जांच कर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश : एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच करने का निर्देश सचिवालय डीएसपी को दिया गया है. तीनों पक्षों का बयान लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद जिनकी भी गलती सामने आयेगी, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement