Advertisement
पटना :मोटरसाइकिल के साथ रहेगा क्यूआरटी दस्ता
डीएम ने शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर की समीक्षा पटना : जिस बूथ पर गाड़ी जाने का रास्ता नहीं है, वैसे बूथ तक पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल के साथ क्यूआरटी दस्ता रहेगा. चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी को फ्लाइंग स्कवाड व स्टेटिक सर्विलांस टीम तैनात होगी. इनके साथ निगरानी को वीडियोग्राफर भी रहेंगे. यह टीम प्रत्येक […]
डीएम ने शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर की समीक्षा
पटना : जिस बूथ पर गाड़ी जाने का रास्ता नहीं है, वैसे बूथ तक पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल के साथ क्यूआरटी दस्ता रहेगा. चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी को फ्लाइंग स्कवाड व स्टेटिक सर्विलांस टीम तैनात होगी. इनके साथ निगरानी को वीडियोग्राफर भी रहेंगे.
यह टीम प्रत्येक दिन सुबह तीन बजे से सात बजे तक चेक पॉइंट पर जांच कर अवैध शराब, शस्त्र एवं नगदी की बरामदगी करेगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने दानापुर में पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में दी. इस बैठक में पाटलिपुत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव, सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार, दानापुर एसडीओ-एसडीपीओ व बीडीओ, सीओ, सेक्टर पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
धारा–107 के मामलों की स्वयं जांच करें एसडीपीओ : डीएम ने निर्देश दिया कि थानावार गहन समीक्षा करते हुए धारा–107 एवं सीसीए की कार्रवाई में तेजी लाया जाये. शस्त्र सत्यापन, शस्त्र जमा करने, शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्ध करने की कार्रवाई, अवैध शस्त्र जब्ती की कार्रवाई, नगदी जब्ती की कार्रवाई सहित गहन छापेमारी की जाये. उन्होंने एसडीओ-एसडीपीओ को निर्देश दिया कि इन कार्यों की रोज जानकारी लें. डीएम ने 107 के संबंध में सत्यता की जांच हेतु एसडीपीओ को स्वयं जांच करने का निर्देश दिया.
पटना. मतदाता जागरूकता एवं इवीएम-वीवीपैट प्रदर्शनी से जुड़े सात वाहनों को प्रमंडलीय आयुक्त राबर्ट एल चोंग्थू ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर डीएम कुमार रवि व पीडब्लू मतदाता कुमारी वैष्णवी भी मौजूद रहीं. आयुक्त ने बताया कि यह प्रचार वाहन सभी 14 विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों को कवर करते हुए मुहल्ले तक जायेगी.
डीएम ने दो मतदाता जागरूकता नाव किये रवाना : वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने नासरीगंज घाट से दो मतदाता जागरूकता नाव रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. नाव जागरूकता रथ गंगा नदी के दियर क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement