Advertisement
पटना : अब ऑनलाइन होगी होल्डिंग टैक्स जमा करने की प्रक्रिया
प्रभात रंजन पटना : निगम क्षेत्र के मकान मालिकों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में अब परेशानी नहीं होगी. निगम प्रशासन ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने की नयी व्यवस्था की योजना बनायी है. इस योजना के तहत पुराने होल्डिंग टैक्स जमा कर रहे मकान मालिक या फिर नये मकान मालिक को टैक्स जमा करने के […]
प्रभात रंजन
पटना : निगम क्षेत्र के मकान मालिकों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में अब परेशानी नहीं होगी. निगम प्रशासन ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने की नयी व्यवस्था की योजना बनायी है. इस योजना के तहत पुराने होल्डिंग टैक्स जमा कर रहे मकान मालिक या फिर नये मकान मालिक को टैक्स जमा करने के लिए निगम कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. नयी व्यवस्था के तहत निजी एजेंसी ने सॉफ्टवेयर में फीचर जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. संभावना है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद टैक्स जमा करने की नयी व्यवस्था लागू कर दी जाये.
इसके बाद लोग घर बैठे ऑनलाइन प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) भरने के साथ-साथ टैक्स की राशि जेनरेट करने के साथ ही ऑनलाइन टैक्स की राशि भी जमा कर सकेंगे. गौरतलब है कि निगम प्रशासन ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने की व्यवस्था पहले भी की थी, लेकिन पूरा सिस्टम आधा-अधूरा था. इससे लोगों को संबंधित अंचल कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा था.
घर बैठे ही नये मकान मालिकों को मिलेगा होल्डिंग नंबर : नये मकान मालिकों को होल्डिंग नंबर लेने को लेकर महीनों अंचल कार्यालय से लेकर निगम मुख्यालय तक चक्कर लगाना पड़ रहा था. अब होल्डिंग नंबर लेने में भी परेशानी नहीं होगी.
नयी व्यवस्था में नये मकान मालिक निगम की वेबसाइट पर जा कर सेल्फ प्रोपर्टी असेसमेंट के तहत टैक्स पर्ची जेनरेट कर सकते हैं. इस दौरान उन्हें प्रोपर्टी से संबंधित आवश्यक कागजात की स्कैन कॉपी को अटैच करना पड़ेगा. टैक्स की राशि की पर्ची जेनरेट होने के साथ-साथ होल्डिंग नंबर भी मिल जायेगा. निगम प्रशासन अपने स्तर से होल्डिंग टैक्स की वसूली कर रही थे, तो 45 से 50 प्रतिशत ही टैक्स की वसूली हो रही थी. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर निजी एजेंसी को आउटसोर्स किया गया.
पटना :कल से खुल जायेगा होल्डिंग टैक्स काउंटर
पटना : वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर होल्डिंग टैक्स की वसूली व टैक्स के दायरे में आये नये मकानों का हिसाब करने को लेकर तीन दिन काउंटर बंद किया गया था. शुक्रवार से अंचलों व मुख्यालय में स्थित होल्डिंग टैक्स काउंटर खोल दिये जायेंगे, ताकि होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो सके. अधिकारी ने बताया कि टैक्स काउंटर खुलने के साथ-साथ 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा करने वालों को नियमानुसार छूट भी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement