Advertisement
दानापुर : विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने कॉलेज में की तालाबंदी, आपस में भिड़े कई छात्र
पंजीयन कराने आये और प्रदर्शन करने वाले छात्रों के बीच हुई भिड़ंत दानापुर : विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को बीएस कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर कार्य ठप कर दिया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध-प्रदर्शन के कारण पंजीकयन कार्य बंद था. कॉलेज में पंजीयन कराने आये छात्र और […]
पंजीयन कराने आये और प्रदर्शन करने वाले छात्रों के बीच हुई भिड़ंत
दानापुर : विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को बीएस कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर कार्य ठप कर दिया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध-प्रदर्शन के कारण पंजीकयन कार्य बंद था.
कॉलेज में पंजीयन कराने आये छात्र और प्रदर्शन करने वाले छात्र आपस में भिड़ गये. हंगामे की सूचना पाकर बीडीओ देवेंद्र कुमार कॉलेज पहुंचे. बीडीओ ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ जेके सिंह व पुलिस के सहयोग से किसी तरह छात्रों को समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया.
बताया जाता है कि कॉलेज में पढ़ाई की व्यवस्था कराने , छात्राओं का फीस वापस करने, पेयजल की व्यवस्था करने आदि मांगों को लेकर कॉलेज के छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्राचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष, पंजीयन काउंटर , क्लास रूम आदि में तालाबंदी कर कार्य ठप कर दिया.
इससे शिक्षक समेत कर्मी कॉलेज के बाहर बैठे हुए थे. तालाबंदी की सूचना पाकर पुलिस ने पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझने का प्रयास किया. छात्र प्राचार्य को बुलाने की मांग कर रहे थे. विरोध -प्रदर्शन जारी था.
बीए पार्ट वन के छात्र पंजीयन कराने कॉलेज आये थे और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का आज पंजीयन का अंतिम दिन था. विरोध प्रदर्शन के कारण पंजीयन काउंटर बंद था. इसी बात को लेकर पंजीयन कराने आये छात्र व प्रदर्शन कर रहे छात्र आपस में भिड़ गए. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदर्शन करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगा. प्रभारी प्राचार्य डाॅ जेके सिंह ने बताया कि कॉलेज में सभी व्यवस्था है. छात्राें काे राशि लौटाने के लिए बैंक में भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement