Advertisement
पटना : मतदान केंद्रों पर वोटरों की तीन लाइनें लगेंगी
बूथ पर न्यूनतम बुनियादी सुविधा को लेकर बैठक में दिये गये निर्देश पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा देने के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक […]
बूथ पर न्यूनतम बुनियादी सुविधा को लेकर बैठक में दिये गये निर्देश
पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा देने के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था की जाये. जहां स्थायी रैम्प की व्यवस्था नहीं है, वहां अस्थायी रैंप हो.
प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. वहीं लाइन में पानी पिलाने, दिव्यांगों व बीमार के लाने-वापस ले जाने के लिए इ-रिक्शा की व्यवस्था भी रहेगी. मतदान केंद्रों पर तीन लाइन लगेगी. एक महिला मतदाताओं के लिए, दूसरा वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए तथा तीसरी लाइन पुरुष मतदाताओं के लिए रहेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर 300 लीटर का पीने के पानी का पॉट रहेगा, जिसके साथ डिस्पोजेबुल ग्लास एवं दैनिक मजदूरी पर कार्यरत एक मजदूर होगा, जो पीने के पानी के बरतन को भरेगा व मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाताओं को पीने का पानी सर्व करेगा. लाइन में खड़े मतदाताओं के लिए टेबुल, कुर्सी एवं बेंच की व्यवस्था के साथ एक मेडिकल किट की व्यवस्था रहेगी. मतदान केंद्रों पर 200 वाट का बल्ब या हैलोजेन नहीं लगाया जाये. प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये, जिसमें टेबल और दो कुसी की व्यवस्था रहे. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो बाथरूम, की व्यवस्था रहेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्रों पर शेड सुनिश्चित किया जायेगा. महिला मतदाताओं के छोटे-छोटे बच्चों को समुचित रूप से रखने के लिए मतदान केंद्रों पर आंगनबाड़ी सहायिका को प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement