फुलवारी शरीफ : बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में बेउर थाना के हूलुकपुर गांव में भूमि विवाद को लेकरशुक्रवारको जमकर मारपीट हुई. इसके दो महिला समेत चार लोग घायल हो गये. जिसमें एक कीहालत चिंताजनक बनी हुई थी और उनका इलाज फोर्ड अस्पताल में चल रहा था. सुबह से महिला डेजी के परिजन बोल रहे है की पुलिस मरीज से मिलने नहीं दे रही है और मरीज की मौत हो चुकी है.वहीं पुलिस का कहना है कि मरीज अभी मौत नहीं हुई हैऔर जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसी मामले को लेकर मरीज के परिजनों का गुस्सा अस्पताल के पास डीएसपी को देख फुट पड़ा. लोगों ने पथराव कर दिया. जिसमें डीएसपी संजय पांडेय के चेहरे पर पत्थर लग गया. डीएसपी का भी इलाज फोर्ड हॉस्पिटल मेंकियाजा रहा है. पथराव के बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर सबको खदेड़ दिया. इस दौरान बाईपास पर खेमनीचक के पास अफरा तफरी मच गयी.
इस संबंध में पीड़ित परिवार के गुड्डू कुमार ने बताया कि आलोक सिंह, दिलीप सिंह सत्येंद्र सिंहऔर नीरज कुमार से भूमि विवाद चल रहा है. मगर न्यायालय ने डिग्री हम लोग को दे दी है. तब भी दबंगों ने आकर मारपीट किया और गाली गलौज करते हुए कहा कि हम किसी तरह की डिग्री नहीं मानेंगे. घायल में अखिलेश कुमार संजय कुमार और उसकी मां पार्वती देवी, डेजी कुमारी और निप्पू कुमार घायल है. डेजी कुमारी की हालत चिंताजनक बनी हुई थी और इलाज के दौरान डेजी की मौत हो गयी.
परिजनों का आरोप है कि बेउर थाना कल से इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही थी. मामले की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कर रही थी. जब डेजी की मौत हो गयी तब बेवजह अपनी जान बचाने के लिए पुलिस मृत महिला को जिंदा बताकर इलाजरत बता रही है. इधर, बेउर थानेदार प्रवेश भारती ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि परिजनों में से कोई भी थाना में नहीं आया और न ही मामला लिखित दिया था. इसके बावजूद फोर्ड हॉस्पिटल में रामकृष्ण नगर पुलिस ने घायल का बयान लिया और बेउर भेजा. इसके बाद बेउर थाना में कल रात में ही मामला दर्ज कर लिया गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने भी बेउर थानामें संपर्क किया था. बता दें कि 70 फिट रोड हुलुक परस्थित जमीन के जिस प्लाट कर मारपीट हुई थी उसका मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.