10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राजद की सूची में यादव-मुस्लिम नेताओं को तरजीह

दीपक इस बार के लोकसभा चुनाव में राजद 20 सीटों पर लड़ सकता है चुनाव 2014 में 27 में माय समीकरण के थे 15 उम्मीदवार पटना : महागठबंधन की बिहार में सबसे बड़ी पार्टी राजद इस बार भी उम्मीदवारों की सूची में माय समीकरण को ही तरजीह देगी. 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने […]

दीपक
इस बार के लोकसभा चुनाव में राजद 20 सीटों पर लड़ सकता है चुनाव
2014 में 27 में माय समीकरण के थे 15 उम्मीदवार
पटना : महागठबंधन की बिहार में सबसे बड़ी पार्टी राजद इस बार भी उम्मीदवारों की सूची में माय समीकरण को ही तरजीह देगी. 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपने कोटे की 27 सीटों में 15 उम्मीदवार इसी समीकरण से उतारे थे. पार्टी ने अगड़ी जातियों में सबसे अधिक राजपूतों को टिकट दिया था. महागठबंधन में अधिक पार्टियों के होने से इस बार राजद को कम-से-कम सात सीटें कम मिलेगी.
पार्टी नेता बताते हैं, इसके बावजूद माय समीकरण की धार कुंद नहीं होगी. इस बार के लोकसभा चुनाव में राजद 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है. पिछले चुनाव की तुलना में सात सीटें कम है. 2014 में राजद के 27 में से चार उम्मीदवार जीते थे. जिसमें एक मधेपुरा से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी अलग राह चुन ली है.
अररिया से तस्लीमउद्दीन जीते थे. उनका निधन हो चुका है. उनकी जगह उनके पुत्र अभी सांसद है. पिछली बार राजद ने नौ यादव और छह मुस्लिम को टिकट दिया था. पार्टी ने तीन अतिपिछड़ा को टिकट दिया था जिसमें एक जीते थे.
एक भी अगड़ा नहीं जीता : राजद ने 2014 में पांच अगड़ों तीन राजपूत और एक-एक ब्राह्मण व कायस्थ को टिकट दिया था. पर सब हार गये.
बगावत रोकने को पार्टियां नहीं कर रहीं सीटों की घोषणा
शशिभूषण कुंअर, पटना. राजनीतिक दलों ने एक रणनीति के तहत लोकसभा सीटों का खुलासा अंतिम समय तक नहीं किया. पहले चरण के नामांकन में सिर्फ चार दिन बचे हैं, स्थिति स्पष्ट नहीं है. एनडीए ने तो सीटों का निर्धारण पहले कर लिया पर लोकसभा क्षेत्रों का खुलासा नहीं किया.
इसी तरह से महागठबंधन में शामिल घटक दलों ने भी इसी रणनीति का सहारा लिया. लोकसभा सीटों व उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होते ही बगावती नेताओं की फौज मैदान में कूद पड़ती. फिलहाल इस पर रोक लगी हुई है. टिकट को लेकर अभी जो बगावत के सुर दिख रहे है वह सिर्फ रालोसपा में है. निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
पहले चरण के तहत 18 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. उसी दिन से प्रत्याशियों को नामांकन करने का काम शुरू हो जायेगा. बिहार में चार लोकसभा की सीटें पहले चरण के चुनाव में शामिल हैं. इसमें औरंगाबाद, गया, नवादा व जमुई लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. ये सीटें किस दल के खाते में गयी है, यह भी गुमनाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें