27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अपार्टमेंटों में चोरी का मामला, नंगे पांव ही फ्लैट में घुसे थे चोर

सीसीटीवी में दिखे शातिर पटना : राजीवनगर थाना क्षेत्र के रामनगरी में दो अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों में चोरी और तीन फ्लैट में चोरी के प्रयास के मामले में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है. पुलिस की जांच टीम सोमवार को सान्वी अपार्टमेंट और कैपिटल अपार्टमेंट में पहुंची थी.पुलिस ने जिन फ्लैटों में चोरी […]

सीसीटीवी में दिखे शातिर
पटना : राजीवनगर थाना क्षेत्र के रामनगरी में दो अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों में चोरी और तीन फ्लैट में चोरी के प्रयास के मामले में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है. पुलिस की जांच टीम सोमवार को सान्वी अपार्टमेंट और कैपिटल अपार्टमेंट में पहुंची थी.पुलिस ने जिन फ्लैटों में चोरी हुई है,उनके पड़ोसियों से पूछताछ किया है.
अपार्टमेंट के गार्ड से भी दो घंटे तक पूछताछ हुई है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. फुटेज में दिख रहे दो चोरों की पहचान के लिए कई लोगों को फुटेज दिखाया गया है. पुलिस हार्ड डिस्क अपने साथ ले गयी है. वहीं एक ही रात हुई वारदात से जहां गश्ती को लेकर वरीय पदाधिकयारी ने थानेदार को डांट पिलायी है, वहीं यह घटना का खुलासा खुद पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.
ताला तोड़ते दिखे चोर
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो चोर अपार्टमेंट में सीढ़ी के रास्ते प्रवेश कर रहे हैं. दाेनों ने अपना पैंट नीचे से फोल्ड किया है, मुंह को रुमाल से बांध रखा है. उनके हाथ में एक मीटर लंबा एक इलेक्ट्रिक हथियार से जिससे वह ताला तोड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें