Advertisement
पटना : मीडियाकर्मी पर पीएनटी कॉलोनी में जानलेवा हमला
पटना : पीएनटी कॉलोनी में शिव मंदिर के पास रविवार की दोपहर पांच अराजक तत्वों ने मीडियाकर्मी विजय कुमार झा पर हमला किया. विजय कुमार अपने आॅफिस जा रहे थे, इस दौरान पीछे से तीन बाइक सवार हॉर्न बजाकर पास मांग रहे थे. मीडियाकर्मी विजय कुमार ने जब पास दिया तो सभी ने उन्हें चारो […]
पटना : पीएनटी कॉलोनी में शिव मंदिर के पास रविवार की दोपहर पांच अराजक तत्वों ने मीडियाकर्मी विजय कुमार झा पर हमला किया. विजय कुमार अपने आॅफिस जा रहे थे, इस दौरान पीछे से तीन बाइक सवार हॉर्न बजाकर पास मांग रहे थे. मीडियाकर्मी विजय कुमार ने जब पास दिया तो सभी ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी.
उन्हें बुरी तरह से पीटा गया और जान से मारने की कोशिश की गयी. चेहरे और गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया. आसपास के लोगों के बीच-बचाव करने पर सभी ने उन्हें छोड़ा और भाग गये. इस दौरान एक बाइक का नंबर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है.
बुद्धा कॉलोनी थाने में दिये गये आवेदन के मुताबिक बाइक संख्या बीआर 01- डीपी- 1448 से हमलावर आये थे. अन्य बाइक से भी घटना के दौरान कई लोग पहुंचे थे. हमलावरों ने मीडियाकर्मी का फोन तोड़ दिया, लैपटॉप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने केस दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया है. घायल पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement