11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : महागठबंधन में सीटों की संख्या पर लगी मुहर, अब औपचारिक एलान का इंतजार, सपा मांग रही दो सीटें

पटना : महागठबंधन में सीट शेयरिंग हो गयी है. अब बस औपचारिक एलान का इंतजार है. तीन मार्च को एनडीए की संकल्प रैली के बाद इसका एलान किया जायेगा. सूत्रों की मानें तो राजद 17 से 19 और कांग्रेस 11 से 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. दस सीटें अन्य सहयोगियों को दी जायेंगी. बताया […]

पटना : महागठबंधन में सीट शेयरिंग हो गयी है. अब बस औपचारिक एलान का इंतजार है. तीन मार्च को एनडीए की संकल्प रैली के बाद इसका एलान किया जायेगा. सूत्रों की मानें तो राजद 17 से 19 और कांग्रेस 11 से 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. दस सीटें अन्य सहयोगियों को दी जायेंगी. बताया जा रहा है कि राजद और कांग्रेस ने करीब-करीब अपनी सीटों की पहचान भी कर ली है. दो चार सीटों को लेकर थोड़ी जिच है, जिसके भी जल्द सुलझ जाने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव में सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई थी. इसमें कांग्रेस का कहा था कि राजद और कांग्रेस 15-15 सीटों पर लड़े तथा 10 सीट अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ दे. लेकिन, राजद इस पर तैयार नहीं हुआ.
हम के जीतन राम मांझी भी दो सीट पर मान गये हैं, ऐसी चर्चा है. सूत्र पर भरोसा करें तो हम को गया और नालंदा, रालोसपा को काराकाट, मोतिहारी और बाल्मिकीनगर, वाम दलों को आरा, बेगूसराय और नवादा, शरद यादव को एक सीट तथा मुकेश सहनी को दो सीटें, जिसमें एक दरभंगा देेने की बात तय हुई है.
कांग्रेस 11 से 12 सीटों और राजद 17 से 19 सीट पर चुनाव लड़ेगा. जानकार कहते हैं कि इस फाॅर्मूले पर महागठबंधन में सहमति बन गयी है. तेजस्वी यादव की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद इसका औपचारिक एलान हो सकता है.
सपा ने महागठबंधन से मांगीं दो सीटें
पटना : सपा ने लोकसभा की दो सीटों की मांग कर महागठबंधन की परेशानी बढ़ा दी है. पार्टी नेताओं ने बिना विलंब किये सीट शेयरिंग पर निर्णय लेने का महागठबंधन के बड़े दल के नेताओं से आग्रह किया है. पार्टी कार्यालय में चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक हुई. माना जा रहा है कि सपा राज्य में एक सीट प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव के लिए और दूसरी पाटलिपुत्र की सीट चाहती है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर, पूर्व मंत्री रामधनी सिंह, पूर्व विधायक केदार नाथ प्रसाद आदि शामिल हुए.
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर काम करेगा महागठबंधन : हम : लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर काम करेगा. दिल्ली में महागठबंधन की हुई बैठक में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह विधान पार्षद डॉ संतोष मांझी ने कहा कि बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल एक साथ एक विचारधारा पर काम करने का निर्णय लिया है. इसके लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार होगा. महागठबंधन उम्मीदवार इसके तहत ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. बैठक में शहीद हुए सैनिकों को लेकर संवेदना व्यक्त की गयी. उन्होंने कहा कि आतंकियों पर वायु सेना की कार्रवाई से राष्ट्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें