Advertisement
पटना : सभी जिलों में खुलेंगे खादी और हैंडलूम के शोरूम
उद्योग विभाग ने प्राइम लोकेशन पर इंपोरियम खोलने का लिया निर्णय पटना : राज्य के सभी जिलों में खादी और हैंडलूम उत्पादों के शोरूम खुलेंगे. उद्योग विभाग हस्तशिल्प और हस्तकरघा को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में प्राइम लोकेशन पर इंपोरियम खोलेगा. विभाग ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधकों को जल्द से जल्द इम्पोरियम […]
उद्योग विभाग ने प्राइम लोकेशन पर इंपोरियम खोलने का लिया निर्णय
पटना : राज्य के सभी जिलों में खादी और हैंडलूम उत्पादों के शोरूम खुलेंगे. उद्योग विभाग हस्तशिल्प और हस्तकरघा को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में प्राइम लोकेशन पर इंपोरियम खोलेगा. विभाग ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधकों को जल्द से जल्द इम्पोरियम खोलने लायक जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया है. अब तक सिर्फ रोहतास, समस्तीपुर और पटना के मौर्यलोक में जगह चिह्नित की गयी है.
राज्य के बाहर महानगरों में भी इंपोरियम खोले जायेंगे. राज्य सरकार हस्तकरघा खादी और यहां के हस्तशिल्प को बढ़ावा दे रही है. इससे यहां के बुनकरों और कारीगरों को एक बाजार भी मिलेगा. पर्याप्त प्रचार-प्रसार के अभाव में यहां के हस्तशिल्प के प्रति लोगों को आकर्षण नहीं बढ़ रहा है, जबकि भागलपुर के सिल्क और मधुबनी पेंटिंग की विश्वव्यापी पहचान है.
उद्योग विभाग हाल के दिनों में बिहार की खादी को प्रोजेक्ट करना शुरू किया है. बिहार खादी ने इसकी मार्केटिंग के लिए अमेजन से करार किया है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने पिछले दिनों जिला उद्योग केंद्र के सभी जीएम की बैठक में जल्द इंपोरियम के लिए जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया था.
इंपोरियम में बिहार के हस्तकरघा और हस्तशिल्प के सामान मिलेंगे. नालंदा में झूला व खाजा कलस्टर, मोतिहारी में सीप व बटन कलस्टर तथा बेतिया और वैशाली में कांसा व पीतल कलस्टर में सजावटी सामान बनेंगे. यह सब इंपोरियम में उपलब्ध होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement