पटना सिटी: पानी-बिजली संकट ङोल रहे लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने महेंद्रू इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ के समीप अशोक राजपथ को जाम कर दिया. जाम की सूचना पा कर मौके पर पहुंची सुल्तानगंज व पीरबहोर थाना की पुलिस को भी लोगों का आक्रोश ङोलना पड़ा.
सड़क पर की अगजनी
सड़क जाम किये लोग चार दिनों से कायम बिजली संकट का विरोध कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने बीच सड़क पर टायर जला कर अपनी नाराजगी जाहिर की. करीब चार घंटे तक अशोक राजपथ को जाम किये लोगों ने बताया कि चाई टोला, गोलकपुर, नया गांव, सुधी टोला, महेंद्रू समेत आधा दर्जन से अधिक मुहल्ले में बिजली की आवाजाही से पानी भी नहीं मिल पा रहा है.
चार घंटे तक परिचालन बाधित
सड़क पर उतरे लोगों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम रखा. इस वजह से गांधी मैदान से गायघाट के बीच परिचालित होनेवाले ऑटो, बस व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इस कारण यात्रियों को फजीहत ङोलनी पड़ी. काफी प्रयास के बाद पुलिसवालों ने समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका. हालांकि आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में हालात नहीं सुधरे तब आंदोलन और तेज किया जायेगा.