नयी दिल्ली/पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की एक अदालत में सोमवार से सुनवाई शुरू होगी. कुछ आरोपियों को यहां शनिवार को एक पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अदालत में पेश किया गया. अदालत ने कहा कि वह सोमवार से इस पर सुनवाई करेगी.
गौरतलब है कि सात फरवरी को उच्चतम न्यायालय ने यह मामला बिहार की एक अदालत से साकेत अदालत को स्थानांतरित कर दिया था, जो अब छह हफ्तों के अंदर सुनवाई पूरी करेगी. मुजफ्फरपुर में एक एनजीओ द्वारा संचालित बालिका गृह में कई लड़कियों का कथित तौर पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया गया था.