Advertisement
पटना : हम में महाचंद्र, अजीत और अनिल को भी चाहिए लोकसभा की सीट
पटना : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन, दलों के अंदर उम्मीदवारी को लेकर दबाव बढ़ रहा है. महागठबंधन में शामिल हम में जीतन राम मांझी के अलावा और कई नेता चुनाव लड़ने काे लेकर दावेदारी पेश कर रहे हैं. जबकि, हम को एक सीट मिलने की […]
पटना : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन, दलों के अंदर उम्मीदवारी को लेकर दबाव बढ़ रहा है.
महागठबंधन में शामिल हम में जीतन राम मांझी के अलावा और कई नेता चुनाव लड़ने काे लेकर दावेदारी पेश कर रहे हैं. जबकि, हम को एक सीट मिलने की बात कही जा रही है. पार्टी के भीतर मांझी के अलावा पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, ई अनिल कुमार व अजीत कुमार संभावित उम्मीदवार के रूप में दावा कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री ई अनिल कुमार ने नवादा या जहानाबाद और पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह महाराजगंज या मोतिहारी और पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार मुजफ्फरपुर सीट पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं. हम के सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी फोरम पर अपनी बात रखते हुए इससे अवगत करा दिया है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement