Advertisement
पटना : जीपीओ गोलंबर पर विधायक के निजी सहायक से लूटपाट
पटना : कोतवाली थाने के जीपीओ गोलंबर के समीप रविवार की देर रात चकाई विधायक सावित्री देवी के निजी सहायक राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की. अपराधियों ने निजी सहायक के पास रखे करीब एक हजार नकद, मोबाइल फोन व अन्य सामान को छीन लिया. राजेंद्र प्रसाद यादव जमुई के रहने […]
पटना : कोतवाली थाने के जीपीओ गोलंबर के समीप रविवार की देर रात चकाई विधायक सावित्री देवी के निजी सहायक राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की. अपराधियों ने निजी सहायक के पास रखे करीब एक हजार नकद, मोबाइल फोन व अन्य सामान को छीन लिया. राजेंद्र प्रसाद यादव जमुई के रहने वाले हैं.
बताया जाता है कि वे रविवार की रात स्टेशन से अपने घर जाने के लिए जीपीओ गोलंबर के पास टेंपो पकड़ने जा रहे थे, लेकिन इसी बीच जीपीओ से कुछ दूरी पर तीन-चार की संख्या में तलवार व हथियार से लैस अपराधी वहां पहुंच गये और मारपीट शुरू कर दी और लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. इस संबंध में राजेंद्र प्रसाद यादव के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगालने में लगी है.
कुछ दिन पहले ही आर ब्लॉक के समीप अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर टेंपो को रोक उसमें सवार आधा दर्जन लोगों के साथ लूटपाट की थी. निजी सहायक के साथ लूटपाट करने वालों के हाथ में तलवार था और पूर्व में घटित घटना में शामिल अपराधियों के पास भी तलवार था. जिससे माना जा रहा है कि दोनों ही घटनाओं को एक ही गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement